राजस्थान के बाड़मेर में पाकिस्तान की सरहद से लगे गांवों में भारी मात्रा में हथियार मिल रहे है. यह हथियार चीन निर्मित हैं. यह हथियर जमीन में दबाकर रखे गए थे. साफ है कि चीन अब भारत को पश्चिम से भी घेरने की तैयारी में है.