scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर्स चैट: प्याज़ तूने क्या किया!

एंकर्स चैट: प्याज़ तूने क्या किया!

प्याज 100 के पार पहुंच गया है, लेकिन आज की बहस सिर्फ ये नहीं है. बहस ये है कि प्याज पर अब जब सवाल पूछा जा रहा है तो सरकार के मंत्री कहते हैं, हमें क्या पता प्याज की कीमत? प्याज की कीमतों का मुद्दा संवेदनशील रहा है, बावजूद इसके पिछले कई हफ्तों से प्याज की चढ़ती कीमतों को लेकर सरकार एक्शन में नहीं आई. ये बात सच है कि फसल बर्बाद हुई लेकिन ये भी बात उतनी ही सच है कि वक्त रहते सरकार नहीं चेती. सरकार ये जरूर कह रही है कि हमने आयात का ऑर्डर दिया है, लेकिन अभी कुछ हफ्तों तक राहत नहीं मिलने वाली ये बात खुद सरकार स्वीकार कर रही है. आज के एंकर्स चैट प्याज़ तूने क्या किया में एंकर रोहित सरदाना इसी मुद्दे पर करेंगे दर्शकों से बात.

Advertisement
Advertisement