scorecardresearch
 
Advertisement

प्रचंड जीत के बाद ताजपोशी की तैयारी, रामलीला मैदान में तीसरी बार शपथ लेंगे केजरीवाल

प्रचंड जीत के बाद ताजपोशी की तैयारी, रामलीला मैदान में तीसरी बार शपथ लेंगे केजरीवाल

दिल्ली में प्रचंड जीत के बाद तीसरी बार केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. जीत कर आए विधायकों ने एक सुर में उन्हें नेता चुना. अब 16 फरवरी को सुबह 10 बजे तीसरी बार शपथ लेंगे अरविंद केजरीवाल. एक बार रामलीला मैदान में दिल्ली के महानायक तीसरी कसम खाएंगे. केजरीवाल सरकार में डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया ने नाम का प्रस्ताव रखा और सभी विधायकों ने मेज थपथपा कर इसका अनुमोदन कर दिया. देखें ये वीडियो.

Arvind Kejriwal led Aam Aadmi Party has achieved a massive victory in the 2020 Delhi Assembly Election. After the massive victory, MLAs elected Arvind Kejriwal as AAP leader in Delhi assembly. Now, Arvind Kejriwal, for the third time, will take an oath as the Chief Minister of Delhi. Watch the video.

Advertisement
Advertisement