कश्मीर घाटी में हुयी तबाही का नया वीडियो आया सामने,गुरेज घाटी में सेना की वर्कशॉप में फंसे थे जवान. बर्फ में दबने से अब तक 18 जवानों की मौत,22 फरवरी की रात हुआ था हादसा. बर्फ के मलबे में दबे 30 जवानो का सुरक्षित रेस्क्यू,अब भी जवानो के फंसे होने की आशंका. राहत और बचाव का काम अब भी जारी, सेना के जवानों को बर्फ की वजह से हो रही है परेशानी.