scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी में वारदारत: बीडीएम के मालिक अगवा, फिरौती की मांग

यूपी में वारदारत: बीडीएम के मालिक अगवा, फिरौती की मांग

अखिलेश शासन में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. लगातार वारदात के सिलसले में एक और इजाफा हुआ है. मेरठ इलाके में पुलिस चौकी के सामने से बदमाशों ने एक उद्योगपति को अगवा कर लिया. बीडीएम के निदेशक सुधीर महाजन को उनकी कार के साथ अपराधियों ने उठा लिया. थोड़ी ही देर में उन लोगों ने घरवालों को एसएमएस और फोन करके फिरौती की भी मांग कर ली. और पैसे का इंतजाम ना होने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी.

Advertisement
Advertisement