scorecardresearch
 
Advertisement

5 का पंच: आंखें खोलने वाला खुलासा... 'ऑपरेशन धर्मांतरण'

5 का पंच: आंखें खोलने वाला खुलासा... 'ऑपरेशन धर्मांतरण'

धर्मांतरण को लेकर आजतक के खुलासे की जांच अब एनआईए करेगी..केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने भी आज प्रेस कांफ्रेंस कर आजतक को इस खुलासे के लिए बधाई दी...रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विदेशों से रुपए भेजकर आतंकी ग्रुप भारत में धर्मांतरण करवा रहे हैं...इसके जरिये भारत में आईएसआईएस का जाल फैलाने की साजिश रची जा रही है...ये एक गंभीर मामला है, जिसकी गहराई से जांच होनी चाहिए..उन्होंने कहा कि डर या लालच से धर्मांतरण कराना मनोवैज्ञानिक अपहरण करने जैसा है. आपको बता दें पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंड आफ इंडिया केरल में सक्रीय संस्था है और इसकी महिला विंग की प्रमुख ज़ैनाबा ने आजतक के स्टिंग में कबूला था कि उनकी संस्था ने हिंदुओं समेत दूसरे धर्म के लोगों का धर्मांतरण करवाया है.

Advertisement
Advertisement