scorecardresearch
 
Advertisement

5 का पंच: आतंकी साथियों के साथ दिखा लश्कर सरगना

5 का पंच: आतंकी साथियों के साथ दिखा लश्कर सरगना

कश्मीर में आतंक का नया वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में कश्मीर में लश्कर का नया सरगना जीनत-उल-इस्लाम दिख रहा है. जो जाकिर मूसा के खात्मे के बाद आतंक का नया चेहरा बना. ऑपरेशन ऑल आउट से बौखलाए आतंकी जंगलों में दुबके हुए हैं. इस वीडियो में लश्कर सरगना जंगल के किसी अज्ञात ठिकाने में रोटियां बनाता दिख रहा है. आतंक की इस रसोई में लश्कर सरगना के साथ उसका साथी भी है. हम आपको बता दें कि - कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ सेना के ऑपरेशन ऑलआउट से हड़कंप है. आतंकी अपने दड़बे में दुबके हुए हैं और बर्फ गिरने से पहले नए माड्यूल की साजिश रच रहे हैं.

Advertisement
Advertisement