scorecardresearch
 
Advertisement

5 का पंच: दिल्ली के थाने में लगी राधे मां की 'बैठकी'

5 का पंच: दिल्ली के थाने में लगी राधे मां की 'बैठकी'

क्या होता है जब कानून की कुर्सी पर धर्म का चोला ओढ़ने वाले बैठ जाते हैं. क्या होता है जब खुद पर इल्जामों का सामना करने वालों के सामने ही खाकी हाथ जोडकर खड़ी हो जाती है. दिखाएंगे आज हम दिल्ली पुलिस की राधे मां की भक्ति. धर्म जब सिर चढ़कर बोलता है तो उसका असर नेताओं की जुबान पर भी दिखता है. मोदी सरकार के मंत्री ने कह दिया है कि ये ख्वाजा का नहीं बल्कि भारत माता का भारत है .. कौन है ये मंत्री खुलासा थोड़ी देर में. बात होगी दिवाली से पहले आपके पैसों की .. क्या इस बार दिवाली फीकी रहेगी ... बताएंगे देश की अर्थव्यवस्था पर पीएम मोदी और यशवंत सिन्हा की महाभारत .. करेंगे पड़ताल की आखिर सच्चाई क्या है. इसके अलावा दिखाएंगे क्यों दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को कहना पड़ा कि माइ नेम इस केजरीवाल एंड आई एम नॉट ए टेररिस्ट. आज हनीप्रीत को लेकर पंचकूला पुलिस ने कहां खुलवाया पांच साल से बंद पड़ा मकान. दिखाएंगे हनीप्रीत से पूछताछ में आज क्या क्या सच सामने निकल कर आया. विवादों से घिरी रहने वाली राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर की आवभगत करने,, उसे सिर माथे पर बिठाने और अपनी कुर्सी पर बिठाने को लेकर दिल्ली पुलिस सवालों में आ गई है.

Advertisement
Advertisement