38 दिनों के बाद आखिरकार हनीप्रीत मिल ही गयी . ..आज दोपहर 3 बजे हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत को गिरफ्तार किया...लेकिन गिरफ्तारी से पहले आजतक की टीम ने हनीप्रीत को ढूढ निकाला. गिरफ्तारी से 12 घंटे पहले आजतक के संवाददाता सत्येंद्र चौहान ने हनीप्रीत से बात की .... आज हनीप्रीत का इंटरव्यू करने वाले सत्येंद्र चौहान हमारे बीच पांच के पच में आएंगे ..और इस इंटरव्यू से जुड़ी वो बातें बताएंगे जो अब तक सामने नहीं आई. आज सत्येंद्र हमारे साथ सीधे चंडीगढ़ से जुड़ेंगे वो होंगे चंडीगढ़ में लेकिन सीधे हमारे बीच यहां टैक्नॉलजी के जरिए जुड़ेंगे. तो देर किस बात की है .. बुलातें हैं सत्येंद्र को हमारे बीच अब जुड़ रहे हैं. सत्येंद्र आपका स्वागत है .. सबसे पहले आपको बधाई आपने हनीप्रीत का पक्ष आज सबके सामने लाया. सत्येंद्र के खुलासे ने आज तमाम कहानियों पर पूर्णविराम लगा दिया .. सत्येंद्र इस इंटरव्यू से जुड़े कई सवाल हमारे जहन में हैं .. और इन सभी सवालं पर आपसे हम जवाब जानेंगे .. लेकिन उससे पहले सत्येंद्र का वो इंटरव्यू देखते हैं.