औरंगाबाद हिंसा के नए वीडियो से निकला बड़ा विवाद. पुलिस की भूमिका पर सवाल. वीडियों में पुलिस के साथ बातचीत करते दिखे कुछ लोग. कुछ सेकेंड बाद लौट कर की तोड़ फोड़ . शीशे तोड़ने के बाद दंगाइयों ने गाड़ियों में लगाई आग. अचानक मौके से पुलिस के लापता होने पर सवाल दुकान मालिकों ने लगाया आरोप. राजाबाजार इलाके में कुछ पुलिस वाले भी हिंसा,आगजनी में शामिल एमआईएम विधायक ने वीडियो की जांच की उठाई मांग. कार्यकारी पुलिस कमिश्नर ने कहा.. आरोपियों पर होगी कार्रवाई.