scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand में आफत की बारिश: बागेश्वर में घर पर गिरा मलबा, 3 लोगों की मौत

Uttarakhand में आफत की बारिश: बागेश्वर में घर पर गिरा मलबा, 3 लोगों की मौत

मॉनसून के आते ही कई सूबों में झमाझम बारिश शुरू हो चुकी है. लेकिन मूसलाधार बारिश राहत की जगह आफत लेकर आई है. उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से लोग मुसीबत में फंस गए हैं. भारी बारिश की वजह से बरसाती नाले उफान पर हैं. नाले को भरने के लिए लोग पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं. इस मिशन में इलाके की महिला दारोगा भी शामिल हैं. वहीं, कपकोट ब्लॉक में सुमगढ़ के अठाणबढ़ तोक में भारी लैंसलाइड की घटना हुई. लोग जब गहरी नींद में सोए थे तभी लैंडस्लाइड से आया मलबा एक मकान पर गिर गया. मलबे की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई. एसडीआरएफ और पुलिस ने 10 घंटे की कड़ी मशक्कत से मलबे में दबे शवों को निकाला. ये बागेश्वर का वही सुमगढ़ गाव हैं जहां 2010 में भी भारी लैंडस्लाइड हुआ था जिसमे सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ाई कर रहे 18 बच्चे काल के गाल में समा गए थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

At least three people lost their lives after a landslide occurred in Uttarakhand’s Bageshwar. Incessant rainfall is said to be the reason behind the landslide. The three people were sleeping when the debris of landslide fell on their house. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement