तपोवन में नदी की तेज धार ने पूरे डैम को बर्बाद कर दिया. डैम पर फिलहाल एनडीआरएफ के जवान मौजूद हैं. इस डैम पर फिलहाल, एनडीआरएफ को ही जाने की इजाजत है. उत्तरखंड त्रासदी के बाद एक वीडियो सामने आया था जिसमें डैम पर कुछ लोग खड़ें थे और अपनी जिंदगी बचानें की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, देखते ही देखते वह काल के गाल में समा गए. देखें ये वीडियो.