scorecardresearch
 
Advertisement

बाबा पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस तो हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

बाबा पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस तो हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

मथुरा में देव मुरारी बापू नामक एक संत पर महिला ने छेडछाड़ और जान से मारने की धमकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो वो आत्महत्या की धमकी देने लगा. पुलिस के साथ जाने से हाथ खडे कर दिए तो पुलिस वालों को उसे घसीटकर ले जाना पड़ा. मामला मंगलवार का है. एक महिला ने आरोप लगाया कि वह 3 अक्टूबर को स्कूटी से अपने घर जा रही थी. वह देव मुरारी बापू के घर के सामने ब्रेकर पर गिर गई. जब उन्होंने स्पीड ब्रेकर को गलत बताते हुए लोगों के गिरने की बात कही को देव मुरारी उन्हें गालियां देने लगा और गलत तरीके से धक्का दिया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A high voltage drama unfolded in Uttar Pradesh's Mathura when the police came to arrest a saint. A girl accused the saint of misbehaving with her. When the police came to arrest the saint, a high voltage drama was witnessed.

Advertisement
Advertisement