कानपुर हिंसा पर सियासत भी तेज हो गई है. विपक्ष योगी सरकार को घेर रहा है. वहीं योगी सरकार की ओर से कड़े शब्दों में कहा गया है. कार्रवाई भी होगी और बुलडोजर भी चलेगा. हिंसा के बाद से कानपुर में भारी पुलिस बल की तैनाती है. बेकनगंज इलाके में चप्पे-चप्पे की निगरानी है. और इसके बीच पुलिस की कार्रवाई भी तेजी से बढ़ रही है. एक-एक कर पुलिस पत्थर बरसाने वालों आरोपियों को पकड़ रही है. उधर, इस एक्शन के बीच कानपुर हिंसा पर सियासत भी जोर पकड़ रही है. कानपुर की घटना पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है.
Violence erupted in Uttar Pradesh’s Kanpur on Friday after one group tried to force shopkeepers to shut down shops at a popular market in the city over alleged offensive comments about Prophet Muhammad on a television show.