मेरठ के कंकरखेड़ा थाने से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देख लोग पुलिस इंस्पेक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे. Uttar Pradesh के Meerut में एक Gaurd के रिटायर होने पर Fairwell रखा गया था, इस दौरान Inspector ने Gaurd के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, लेकिन ये तस्वीर Viral हो गई, और लोग इस भावुक तस्वीर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उस फेयरवेल में वैसे तो सभी ने उन्हें माला पहनाई, मुंह मीठा करवाया, लेकिन सभी का ध्यान जा टिका इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर पर जिन्होंने अपनी से छोटी रैंक के होमगार्ड के पैर छुए. तस्वीरों में वे रिछपाल से आशीर्वाद लेते देखे गए. देखें वीडियो.