scorecardresearch
 
Advertisement

India's First Rapid Rail: रैपिड रेल से हटा पर्दा, जानिए कब तक सफर करने का म‍िलेगा मौका

India's First Rapid Rail: रैपिड रेल से हटा पर्दा, जानिए कब तक सफर करने का म‍िलेगा मौका

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रीय परिवहन निगम द्वारा दिल्ली से मेरठ कॉरिडोर के लिए भारत की पहली रैपिड रेल का अनावरण हुआ. रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) ट्रेन दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर चलेगी और महज 55 मिनट में 82 किमी की दूरी तय करेगी. क्षेत्रीय कॉरिडोर पर देश का यह पहला रैपिड रेल होगा जिसमें बिजनेस या 'प्रीमियम' कोच भी होगा.आजतक संवाददाता संजय शर्मा ने बात की विनय कुमार से जो NRCTC के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. विनय कुमार ने बताया रैपिड रेल की यह सेवा कब कैसे शुरु होगी और आम जनता किस तरह इस का फायदा ले पाएगी.

Advertisement
Advertisement