scorecardresearch
 
Advertisement

हाथरस कांड पर बोलीं न‍िर्भया की मां आशा देवी- 2012 से अब तक नहीं बदली तस्वीर

हाथरस कांड पर बोलीं न‍िर्भया की मां आशा देवी- 2012 से अब तक नहीं बदली तस्वीर

शहर बदल जाएगा, तारीख बदल जाएगी, सरकारें बदल जाएगी लेकिन बेटियों की किस्मत में लिखी बर्बरता कब बदलेगी? हाथरस की निर्भया के लिए इंसाफ की जंग जारी है. लेकिन इंसाफ की इस लड़ाई के बीच उत्तर प्रदेश का प्रशासन और पुलिस किस तरह का व्यवहार कर रहा है ये किसी से छिपा नहीं है. आज दंगल में इसी मुद्दे पर चर्चा के दौरान हमारे साथ बात की निर्भया की मां आशा देवी ने. आशा देवी ने कहा कि आज हमारे सामने जो दर्शय है वो 2012 से अलग नहीं है. आशा देवी ने कहा कि अगर मीडिया को रोका जाएगा तो चीजें बाहर कैसे आएंगी. देखें वीडियो.

The Uttar Pradesh police have deployed scores of personnel in and around the Hathras village where a 19-year-old Dalit woman was allegedly gang-raped last month that sparked off national outrage at the gruesome crime. Today in Dangal, Nirbhaya's mother, Asha Devi spoke up about the Hathras case. Nirbhaya's mother said thart be it 2012 or 2020, nothing has changed. Watch the video.

Advertisement
Advertisement