scorecardresearch
 
Advertisement

ऑक्सीजन बिना थमती सांसें, अस्पताल के बाहर दहाड़ें मारकर रोती बेटियां! हर तरफ दिल दहलाने वाला नजारा

ऑक्सीजन बिना थमती सांसें, अस्पताल के बाहर दहाड़ें मारकर रोती बेटियां! हर तरफ दिल दहलाने वाला नजारा

देश के तमाम अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत हो गई है. सबसे पहले बात करते हैं उत्तर प्रदेश की, जहां तमाम अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से मरीजों की भर्ती बंद हो गई है. ऐसी ही कुछ तस्वीरें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आ रही है. यहां एक अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में पिता ऑक्सीजन के बगैर तड़प रहा है. सांसें उखड़ रही हैं. ऑक्सीजन लेवल 20 फीसदी तक जा पहुंचा है. वेंटीलेटर की तत्काल जरूरत है, लेकिन अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहा है. देखें वीडियो.

There is a shortage of oxygen occurs in hospitals across the country. Some such pictures are coming to Lucknow, the capital of Uttar Pradesh. In an ambulance outside a hospital here, a person is suffering without oxygen. Oxygen reached has reached 20 percent. Ventilators are urgently needed, but beds are not available in hospitals. Watch the video.

Advertisement
Advertisement