scorecardresearch
 
Advertisement

हैंडपंप पर आमने-सामने कांग्रेस और दक्षिणपंथी संगठन! देखें यूपी की सियासत में कैसे मचा गदर

हैंडपंप पर आमने-सामने कांग्रेस और दक्षिणपंथी संगठन! देखें यूपी की सियासत में कैसे मचा गदर

सहारनपुर की सियासत एक अदद हैंडपंप को लेकर गरमा गई है. प्रशासन ने रोड के बीच आ रहे एक हैंडपंप को हटा दिया. इस पर कांग्रेस ने हैंडपंप को वापस वहीं लगाने की मुहिम छेड़ दी. उधर हिंदूवादी संगठनों ने मोर्चा संभाल लिया कि हैंडपंप को उसी जगह पर नहीं लगने देंगे. कांग्रेस कहती है हैंडपंप वहीं लगाओ और बजरंग दल समेत हिंदूवादी संगठनों ने कहा कि खबरदार ऐसा मत करना. कोई हैंडपंप की उम्र 60 साल बताने लगा तो कोई 40 साल. अब पुलिस के लिए हैंडपंप गले की हड्डी बन गया है। पुलिस कह रही है कि सबको मिल बैठाकर बात करेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

There has been a dispute over a hand pump in Saharanpur, UP. This one hand pump has sparked political tension in the area. Watch how a hand pump created chaos in Saharanpur's market.

Advertisement
Advertisement