scorecardresearch
 

मुरादाबाद-बरेली के बीच बेपटरी हुए रेल के 6 कोच, 17 ट्रेन डायवर्ट

मुरादाबाद-बरेली जंक्शन के बीच खाली ट्रेन के कई डिब्बे बेपटरी हो गए. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, हालांकि कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.

Advertisement
X
मुरादाबाद-बरेली के बीच रेल हादसा
मुरादाबाद-बरेली के बीच रेल हादसा

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर रेल हादसा हुआ है. बुधवार देर रात मुरादाबाद-बरेली के बीच खाली ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन का इंजन और 6 खाली डिब्बे बेपटरी हो गए. जिसके कारण कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. इसके अलावा कुछ ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है.

हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस हादसे की वजह से अभी तक कुल 17 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. हादसे के बाद से ही कई सीनियर अफसरों का मौके पर पहुंचने का सिलसिला जारी है. मौके पर जेसीबी, एंबुलेंस और स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई है.

जिन स्टेशन की ट्रेनों में बदलाव किया गया है, वहां पर लगातार अनाउंसमेंट करवाई जा रही है. ताकि यात्रियों को परेशानी हो. इस दुर्घटना में कोई घायल तो नहीं हुआ है, हालांकि कुछ इमरजेंसी नंबर जारी किए गए हैं.

Advertisement

SPN 43297 (Railway) & 05842223462 (BSNL)

BE 3101 (Railway) & 05812558161 & 05812558162 (BSNL)

MB 2101(Railway) & 05912420962 &1072 (BSNL)

गौरतलब है कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में कई रेल हादसे होते आए हैं. अभी पिछले महीने ही उत्तर प्रदेश के रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण कई लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement