उत्तर प्रदेश की जिन जेलों को कभी अराजकता का अड्डा और माफिया का घर कहा जाता था, अब इसी उत्तर प्रदेश की जेलों में तस्वीर बदल रही है. शनिवार को यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के परिणाम घोषित हुए तो यूपी की जेलों में भी खुशी की लहर थी. जेलों में बंद रह कर अपने अपराध की सजा काट रहे 171 कैदियों ने भी दसवीं और बारहवीं की परीक्षा पास की है.
शनिवार को उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे रहे यूं तो लाखों अभ्यर्थियों की जिंदगी का अहम दिन था लेकिन यह दिन उत्तर प्रदेश की 14 जेलों में बंद कैदियों के लिए भी अहम था. उत्तर प्रदेश कारागार मुख्यालय से जारी आंकड़ों के अनुसार इस बार हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा में कुल 119 बंदी शामिल हुए थे जिसमें 104 पास हो गए.
सहारनपुर के लोकेश को इंटर में 72 प्रतिशत मार्क्स मिले
हाई स्कूल की परीक्षा में सर्वाधिक अंक पानी वाला बंदी अर्जुन हत्या के आरोप में गाजियाबाद जेल में बंद है. दिसंबर 2017 से गाजियाबाद जेल में बंद बंदी अर्जुन ने हाई स्कूल की परीक्षा दी और 76 प्रतिशत अंक हासिल किए. इसी तरह इंटर में कुल 99 बंदियों ने परीक्षा दी जिसमें 67 पास हुए. इंटर की परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाला बंदी सहारनपुर जेल में 10 साल की सजा काट रहा लोकेश है, जिसने 72 फीसदी अंक हासिल किए.
डीजी जेल आनंद कुमार कहते हैं कि हाईस्कूल और इंटर में आए इस रिजल्ट के लिए जेल प्रशासन और उसके अफसरों ने पहले से तैयारी की थी. सभी जेल अधिकारियों को बंदियों की शिक्षा के विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए गए थे. जेलों में लाइब्रेरी को समृद्ध कराया गया जिससे बंदियों को पढ़ने की किताब जेलों में ही मिल सके. इतना ही नहीं बंदीओं को जेल के अंदर ही अध्यापक भी दिए गए जिसमें जेल में बंद उच्च शिक्षा प्राप्त बंदीयो ने भी खूब मदद की.
ये भी पढ़ें