scorecardresearch
 

'इट्स माई लर्निंग टाइम फ्रेंड्स', UP के बीजेपी MLA की इंग्लिश स्पीच वायरल

सफाई कर्मचारी से विधायक बने गणेश चंद्र चौहान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने लोगों को इंग्लिश में संबोधित कर रहे हैं. संतकबीरनगर से भाजपा विधायक गणेश चंद्र चौहान का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
बीजेपी विधायक गणेश चंद्र चौहान
बीजेपी विधायक गणेश चंद्र चौहान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BJP विधायक गणेश चौहान की स्पीच वायरल
  • बिजली समस्या को लेकर दी इंग्लिश में स्पीच

सफाई कर्मचारी से विधायक बने गणेश चंद्र चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बिजली समस्या पर संबोधित कर रहे हैं. गणेश चंद्र चौहान, उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के धनघटा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक हैं.

अपने फेसबुक पेज से लाइव हुए बीजेपी विधायक गणेश चंद्र चौहान ने शुरुआत में हिंदी में बोलते हुए कहा, 'आपकी समस्याओं को लेकर मैं प्रदेश और क्षेत्र में बना हूं. यह जो भी बिजली समस्या है, इसको लेकर मैंने ऊर्जा मंत्री एके शर्माजी से मुलाकात की और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या का निपटारा होगा, मेरे मित्रों अपने साथ बनाए रखें.'

इसके बाद बीजेपी विधायक गणेश चंद्र चौहान ने अंग्रेजी में अपनी बात रखते हुए कहा, 'Your electric problem is my problem also. I fully devoted to all of you, but its my learning time my friend, please give me some time. I promise that just solve electric problem. My god, please give me some time..'

यहां सुनें पूरा वीडियो-

बीजेपी विधायक गणेश चंद्र चौहान के इस इंग्लिश स्पीच का वीडियो वायरल हो रहा और लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. गौरतलब है कि बीजेपी विधायक गणेश चंद्र चौहान के पिता राज मिस्त्री थे और गणेश खुद सफाई कर्मचारी थे. इसके पहले गणेश अपने पत्नी कालिंदी चौहान को हैंसर ब्लॉक से बीजेपी से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़वा चुके हैं. 

Advertisement

ब्लॉक प्रमुख का चुनाव कालन्दी तीन वोटों से हार गई थीं. गणेश चौहान ने अपनी राजनीति की शुरुआत 1996 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से की. फिर 2009 में सफाई कर्मचारी की नौकरी मिल गई. 2010 में गणेश चौहान ने जिला पंचायत का चुनाव लड़ा और तीसरे नंबर पर रहे. फिर पत्नी को ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव लड़वाया.

दोनों चुनाव में हार के बाद गणेश चौहान की सारी जमा पूंजी खत्म हो गई. घर चलाने तक की व्यवस्था गड़बड़ा गई. लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया. कर्ज लेकर घर चलता रहा. 2017 में भाजपा ने गणेश चौहान को धनघटा विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बना दिया. गणेश ने अपने निकटम प्रत्याशी को 10 हजार से अधिक वोटों से शिकस्त दे दी.

 

Advertisement
Advertisement