उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले से चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. यहां कुछ आरोपियों ने एक लड़की को खेत से अगवा किया. इसके बाद उसके साथ रातभर गैंगरेप किया. बाद में लड़की की आरोपियों ने पीट पीट कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने गैंगरेप के बाद लड़की को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. वारदात धनघटा थाना क्षेत्र के सुरैना की है. मरने से पहले लड़की का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसने बताया है कि उसके साथ कैसे दरिंदगी को अंजाम दिया गया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल 8 अप्रैल को सुरैना गांव में रहने वाली 23 साल की लड़की रात करीब 11 बजे शौच के लिए घर से बाहर गई थी. तभी कुछ युवक उसे उठा ले गए. इसके बाद उसके साथ पूरी रात दरिंदगी हुई. इसके बाद उसके साथ मारपीट भी की गई. सुबह के वक्त युवक कार से लड़की को घर के पास फेंककर फरार हो जाते हैं.
बेहोशी की हालत में लड़की घर के पास मिली तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने इलाज के लिए लड़की को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां दूसरे दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत से पहले उसने अस्पताल में मोबाइल वीडियो पर एक बयान दिया, जिसमें पड़ोस के गांव के रहने वाले युवकों पर मारपीट और बलात्कार का आरोप लगाया है.
लड़की ने मौत से पहले बताया की उसके साथ पहले गैंगरेप किया गया. इसके बाद उसकी पिटाई की गई. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में सिर्फ रेप का केस दर्ज किया है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.