scorecardresearch
 

UP MLC Election: सपा ने चुनाव में बूथ कैप्चरिंग-फर्जी वोटिंग के लगाए आरोप, EC से की शिकायत

यूपी में 36 में से 27 सीटों पर 9 अप्रैल को विधान परिषद के लिए मतदान हुए थे. बीजेपी 9 सीटों पर पहले ही निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी है. बीजेपी ने सभी 27 सीटों पर तो सपा ने 25 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे थे. अब 12 अप्रैल को मतगणना होगी.

Advertisement
X
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (फाइल फोटो)
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संतकबीरनगर और बस्ती में गड़बड़ी के लगाए आरोप
  • बस्ती पुलिस पर वोटरों से मारपीट की भी शिकायत की

उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव खत्म होने के एक दिन बाद ही समाजवादी पार्टी ने गड़बड़ी के आरोप लगाने शुरू कर दिए है. इस संबंध में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत भी की है. उन्होंने आयोग को लिखे पत्र में बीजेपी पर कई जगहों पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगाए हैं.

फर्जी मतदाताओं से वोटिंग करा दी गई

नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि संतकबीरनगर के हैसरबाजार के मतदान केंद्र पर बूथ कैप्चरिंग करके शत-प्रतिश मतदान करा दिया गया जबकि कई मतदाता वर्तमान समय में मुंबई में रह रहे हैं. वोटिंग के दौरान इनमें से कोई मतदाता निर्वाचन क्षेत्र में नहीं था. मतदान केंद्र में नियम के खिलाफ जाकर बीजेपी के एक जगह दो मतदान अभिकर्ता बना दिए गए.

केंद्रीय निर्वाचन आयोग से की शिकायत

'वास्तविक मतदाताओं को पुलिस ने भगा दिया'

सपा नेता ने केंद्रीय चुनाव आयोग को लिखे पत्र में बताया कि बस्ती के गौर ब्लॉक में मतदान केंद्र पर कई वास्तविक मतदाताओं का मतदान फर्जी लोगों से करा दिया गया, जब वास्तविक मतदाता मतदान करने गए तो उन्हें पुलिस द्वारा मारपीट कर भग दिया गया.

'हरैया के बीजेपी विधायक ने खुला मतदान कराया'

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने आयोग को बताया कि बस्ती के विक्रमजो ब्लॉक में मतदान केंद्र में हरैया के बीजेपी विधायक द्वारा नियमों के खिलाफ जाकर खुला मतदान करवा दिया गया. वहीं बनकटी ब्लॉक में मतदान केंद्र पर बूथ कैप्चरिंग करके फर्जी मतदान कराया गया.

Advertisement

मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र

फिर से वोटिंग कराने की मांग

नरेश उत्तम पटेल द्वारा लिखे गए पत्र में उन्होंने चुनाव आयोग से फिर से मतदान कराए जाने की अपील की है. उन्होंने बताया कि संतकबीरनगर और बस्ती में मतदान केंद्रों में गड़बड़ियों का जिक्र किया गया है. उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को ही सपा के प्रत्याशी संतोष यादव 'सनी' ने रिटर्निंग ऑफिसर, प्रेक्षक, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मुख्य चुनाव आयुक्त से लिखित शिकायत की थी.

27 सीटों पर हुई वोटिंग, 12 को आएंगे परिणाम

यूपी में 9 अप्रैल 27 सीटों पर विधान परिषद के लिए मतदान हो चुके हैं. मालूम हो कि राज्य में स्थानीय निकाय की 36 विधान परिषद सीटों में बीजेपी 9 सीटें पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है. 27 सीटों पर 95 उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी ने सभी 27 सीटों पर तो सपा ने 25 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे थे. अब 12 अप्रैल को मतगणना होगी.

 

Advertisement
Advertisement