scorecardresearch
 

Good News: यूपी में आज से बिजली के नए रेट लागू, कम हो जाएगा बिल

UP Electricity Prices Reduced: उत्तर प्रदेश में बिजली की नई दरें आज से लागू हो गई हैं. अब 300 यूनिट से ऊपर बिजली खर्च करने पर अधिकतम साढ़े 6 रुपए प्रति यूनिट देना होगा. सरकार ने 7 रुपए का स्‍लैब वापस ले लिया है. वहीं, घरेलू बिजली की अधिकतम दर साढ़े 6 रुपए प्रति यूनिट होगी.

Advertisement
X
यूपी में बिजली के नए रेट लागू. (फाइल फोटो)
यूपी में बिजली के नए रेट लागू. (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने जा रही है. उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग की ओर से 23 जुलाई को घोषित नई बिजली दरें आज से लागू हो गई हैं. अच्छी खबर यह है कि 100 से कम और 500 यूनिट से अधिक बिजली का उपयोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल में कमी आएगी. 

नई दरों के मुताबिक, 300 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर अधिकतम 6.50 रुपये प्रति यूनिट चार्ज देना होगा. सरकार ने 7 रुपये का स्लैब वापस ले लिया है. वहीं, घरेलू बिजली की अधिकतम दर 6.50 रुपये प्रति यूनिट होगी.

ग्रेटर नोएडा में बिजली की दरों में करीब 10 फीसदी की कटौती की गई है. घरेलू बिजली की अधिकतम दर 6.50 रुपये प्रति यूनिट होगी.

नई दरों के अनुसार 300 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करने पर अधिकतम 6.50 रुपये की दर से शुल्क लिया जाएगा. 151 से 300 यूनिट तक बिजली 6 रुपये, 101 से 150 यूनिट 5.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी. घरेलू बीपीएल बिजली 3 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी. BPL परिवारों को  100 यूनिट के लिए अब सिर्फ 3 रुपए यूनिट के हिसाब से बिल देना पड़ेगा. इससे पहले यह 3.35 रुपए था. 

Advertisement

बता दें कि यूपी बिजली नियामक आयोग ने बिजली बिल की दनों में कटौती करके प्रदेश के 1.20 करोड़ गरीब उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है.  

ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की नई दरें

0 से 100 यूनिट बिजली 3.35 रुपए प्रति यूनिट 
101 से 150 यूनिट तक 3.85 रुपए प्रति यूनिट 
151 से 300 यूनिट तक 5 रुपए प्रति यूनिट  
300 यूनिट से ऊपर 5.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से

शहरी क्षेत्र में बिजली की नई दरें

0 से 150 यूनिट तक  5.50 रु. प्रति यूनिट
151 से 300 यूनिट तक 5.50 रु.  प्रति यूनिट 
151 से 300 यूनिट 6.00 रु. प्रति यूनिट
300 यूनिट से ऊपर 6.50 रुपये प्रति यूनिट
 

 

Advertisement
Advertisement