scorecardresearch
 

UP: 2022 चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने 3 और नेताओं को बनाया उपाध्यक्ष, 13 महासचिव

कांग्रेस ने सांगठनिक विस्तार करते हुए यूपी में तीन नए उपाध्यक्ष, 13 महासचिव और 53 सचिव की नियुक्ति की है. यूपी कांग्रेस में इन भारी-भरकम सांगठनिक नियुक्तियों के सहारे पार्टी ने जातिगत समीकरण का ध्यान रखा है.

Advertisement
X
जातिगत समीकरणों का रखा ध्यान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जातिगत समीकरणों का रखा ध्यान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी कांग्रेस में 53 नए सचिव भी नियुक्त
  • जातिगत समीकरणों का रखा ध्यान

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी दल जुट गए हैं. चुनावी तैयारी में जुटी कांग्रेस की सांगठनिक नियुक्तियों में भी इसकी झलक दिखने लगी है. कांग्रेस ने सांगठनिक विस्तार करते हुए यूपी में तीन नए उपाध्यक्ष, 13 महासचिव और 53 सचिव की नियुक्ति की है. यूपी कांग्रेस में इन भारी-भरकम सांगठनिक नियुक्तियों के सहारे पार्टी ने जातिगत समीकरण का ध्यान रखा है.

ताजा सूची में विश्व विजय सिंह, गयादीन अनुरागी और दीपक कुमार को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है. इसी तरह संजीव शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, राहुल रिछारिया, अंशु तिवारी, सुशील पासी, फूल कुंवर को महासचिव पद का दायित्व सौंपा गया है. यूपी कांग्रेस ने श्याम सुंदर उपाध्याय, शिव पांडेय, धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू, देवेंद्र प्रताप सिंह, त्रिभुवन नारायण मिश्र, मनिंद मिश्रा और कुमुद गंगवार को भी महासचिव नियुक्त किया है.
 
इनके अलावा यूपी कांग्रेस ने 53 नेताओं को सचिव नियुक्त किया है. यूपी कांग्रेस में हुई इस भारी-भरकम नियुक्ति में पार्टी ने जातिगत समीकरणों का पूरा ध्यान रखा है. जिन 69 नेताओं को यूपी कांग्रेस ने नई जिम्मेदारी सौंपी है, उनमें हर जाति, हर तबके के नेता शामिल हैं. हर जाति, हर वर्ग के नेताओं को अहम दायित्व देकर कांग्रेस ने उन जातियों को साधने की कोशिश की है.

Advertisement

गौरतलब है कि यूपी में अगले साल विधानसभभा चुनाव होने हैं. साल 2022 के मार्च तक संभावित चुनाव के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ ही अन्य विपक्षी दल भी तैयारी में जुट गए हैं. यूपी सरकार की ओर से प्रदेश में चार साल बेमिसाल अभियान चलाकर अपनी उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं अन्य दलों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

 

Advertisement
Advertisement