scorecardresearch
 

सपा ने घोषित किया प्रत्याशी, टुंडला से महराज सिंह धनगर को टिकट

समाजवादी पार्टी ने विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रत्याशी का ऐलान कर दिया. फिरोजाबाद की टुंडला विधानसभा सीट से महराज सिंह धनगर को प्रत्याशी बनाया गया है.

Advertisement
X
सपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फाइल फोटो
सपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फाइल फोटो

समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रत्याशी का ऐलान कर दिया. फिरोजाबाद की टुंडला विधानसभा सीट से महराज सिंह धनगर को प्रत्याशी बनाया गया है.

इससे पहले बुधवार को सपा ने हमीरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए डॉ. मनोज प्रजापति को अपना प्रत्याशी घोषित किया. सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बुधवार को बताया, "पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मनोज कुमार प्रजापति को हमीरपुर उपचुनाव के लिए पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है. हमीरपुर सीट बीजेपी विधायक अशोक चंदेल को सामूहिक हत्याकांड के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सदस्यता समाप्त होने की वजह से खाली हुई है."

sp_083019025540.jpeg

इस सीट पर मतदान 23 सितंबर को होगा, जबकि नामांकन 28 अगस्त से किए जा सकेंगे. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख सात सितंबर रखी गई है, जबकि मतदान 23 सितंबर को और मतगणना 27 सितंबर को होगी.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिनमें से हमीरपुर के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने उपचुनाव में 12 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. बीएसपी ने नौशाद अली को हमीरपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है. (आईएएनएस से इनपुट)

Advertisement
Advertisement