scorecardresearch
 

सपा-कांग्रेस को झटका, अखिलेश के करीबी संजय सेठ ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा

समाजवादी पार्टी के नीरज शेखर और सुरेंद्र नागर के बाद अब अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले संजय सेठ ने भी राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा राज्यसभा सदस्य पद से भुवनेश्वर कलिता ने भी इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले नेता बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.

Advertisement
X
मुलायम सिंह, संजय सेठ और अखिलेश यादव
मुलायम सिंह, संजय सेठ और अखिलेश यादव

कांग्रेस और सपा के राज्यसभा सदस्यों का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है. सपा के नीरज शेखर और सुरेंद्र नागर के बाद अब अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले संजय सेठ ने भी राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा राज्यसभा सदस्य कांग्रेस के संजय सिंह के बाद भुवनेश्वर कलिता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि राज्यसभा सदस्य से इस्तीफा देने वाले नेता बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.

नीरज शेखर और सुरेंद्र नागर के बाद सपा छोड़ने वाले संजय सेठ तीसरे नेता हैं. संजय सेठ का इस्तीफा देने से सपा को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि वह अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं. सपा ने उन्हें राज्यसभा भेजा था और अभी उनका कार्यकाल बचा हुआ है. माना जा रहा है कि नीरज शेखर और सुरेंद्र नागर की तरह संजय सेठ भी बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.

Advertisement

संजय सेठ यूपी के बड़े बिल्डर हैं. वे शालीमार कंपनी के चेयरमैन भी हैं. इटावा के सिविल लाइंस इलाके की मुलायम सिंह की जो कोठी है, उसे भी संजय ने ही बनवाया था. इसके अलावा संजय सेठ अखिलेश यादव के भी काफी करीबी माने जाते थे. सेठ का राज्यसभा का कार्यकाल अभी बचा हुआ है.

इसके अलावा भुवनेश्वर कलिता ने भी राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. कलिता असम से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य हैं. कलिता का कार्यकाल अभी बचा हुआ है. इसके बाद भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले असम से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पहले ही इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं. अब माना जा रहा है कि भुवनेश्वर कलिता भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement