scorecardresearch
 

पूर्व MLA पुरुषोत्तम द्विवेदी की सताई शीलू निषाद को मिला रिवॉल्वर का लाइसेंस

आखिरकार बांदा की दलित लड़की शीलू निषाद को रिवॉल्वर के लिए लाइसेंस मिल ही गया. अब शीलू के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि बेहद गरीबी की हालत में वह रिवाल्वर खरीदे कैसे? पैसा कहां से लाए? शीलू निषाद तब सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने मायावती सरकार में बसपा विधायक पुरुषोत्तम द्विवेदी पर बलात्कार का आरोप लगाया था.

Advertisement
X
शीलू निषाद (फाइल फोटो)
शीलू निषाद (फाइल फोटो)

आखिरकार बांदा की दलित लड़की शीलू निषाद को रिवॉल्वर के लिए लाइसेंस मिल ही गया. अब शीलू के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि बेहद गरीबी की हालत में वह रिवाल्वर खरीदे कैसे? पैसा कहां से लाए? शीलू निषाद तब सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने मायावती सरकार में बसपा विधायक पुरुषोत्तम द्विवेदी पर बलात्कार का आरोप लगाया था.

शीलू कहती हैं कि फिलहाल तो उसे पुलिस की सुरक्षा मिली हुई है, लेकिन भविष्य में उसके मामले का अदालत से फैसला हो जाने के बाद संभवत: उसको मिली पुलिस सुरक्षा वापस ले ली जाए, ऐसे में उसे स्वयं ही अपनी सुरक्षा करनी होगी.

शीलू ने कहा कि उसने शस्त्र लाइसेंस के लिए आवदेन किया और अब इसे हासिल करने के बाद वह इंग्लिश रिवॉल्वर खरीदना चाहती है. शीलू ने बताया कि इसके लिए वह रुपयों को बंदोबस्त करने में जुटी हुई है.

गौरतलब है कि बांदा जिले में पिछले साल दिसंबर में नाबालिग दलित लड़की के आरोप के सिलसिले में बहुजन समाज पार्टी के विधायक पुरुषोत्तम द्विवेदी और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. सर्वोच्च न्यायालय ने 12 सितंबर को सीबीआई को इस मामले की जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया था, क्योंकि द्विवेदी के खिलाफ आरोप लगे कि सत्तारूढ़ दल के विधायक होने का फायदा उठाते हुए उन्होंने जांच में ढील देने के लिए प्रशासन पर दबाव डाला था.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पुरुषोत्तम और चार अन्य के खिलाफ बांदा के एक मामले में केस दर्ज किया था. इससे पहले स्थानीय पुलिस ने यह मामला दर्ज किया था और उत्तर प्रदेश की सीबी-सीआईडी ने जांच की थी. पुरुषोत्तम द्विवेदी की ओर से शीलू के खिलाफ चोरी का आरोप लगाया गया और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया था. बाद में इस मामले में पुरुषोत्तम द्विवेदी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, वहीं उन्हें पार्टी से निलंबित भी कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement