मथुरा के जमुनापार थाना क्षेत्र के गाँव अल्हापुर में खराब भल्ला टिक्की खाने की वजह से 60 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं.
भल्ला टिक्की खाने से हुई फूड पॉइजिनिंग
मथुरा की माँट तहसील के अल्हापुर गाँव में आलू की भल्ला टिक्की खाने
से लगभग 60 लोग फूड पॉइजिनिंग की वजह से बीमार पड़ गए जिससे लोगों को चक्कर, उल्टी, दस्त और घबराहट शुरू हो
गई जिसके बाद लोगों को तहसील के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
आइसक्रीम खाने से भी
लोग बीमार
गौरतलब है की कुछ दिन पहले ही मथुरा के बरसाना थाने के चिकसौली गाँव में सौ से ज्यादा बच्चे आइसक्रीम खाने से
बीमार हुए थे, लेकिन मथुरा स्वास्थ विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है, यही कारण है की इस तरह की घटनाएं लगातार
सामने आ रहीं हैं, वहीं एक स्वास्थ अधिकारी ने बताया की फूड पॉइजिनिंग को लेकर कुछ बच्चों को यहाँ लाया गया है, जिनका
इलाज चल रहा है.