scorecardresearch
 

पाकिस्तान: बच्चों ने खाया जहरीला खाना, 180 से ज्यादा बीमार

पाकिस्तान के एक अनाथालय में जहरीला खाना खाने से 180 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

पाकिस्तान के एक अनाथालय में जहरीला खाना खाने से 180 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए.

समाचार पत्र 'डेली टाइम्स' की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, बच्चों ने रविवार को नाश्ता करने के बाद पेट दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) ले जाया गया. कुछ बच्चे बेहोश हो गए थे, जबकि कुछ ने उल्टी करनी शुरू कर दी थी.

अस्पताल की डॉक्टर आयशा इसानी ने बताया, ' बच्चों को शायद घटिया गुणवत्ता के भोजन दिए गए, जिसके कारण वे बीमार हो गए.' पीआईएमएस प्रवक्ता वसीम ख्वाजा ने कहा, ' बच्चे पेट संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे.'

पाकिस्तान स्वीट होम्स के संरक्षक जमरूद खान ने कहा कि अनाथ बच्चे कुपोषण का शिकार नहीं है, क्योंकि मैनेजमेंट की कोशिश होती है कि बच्चों को खाने के लिए अच्छे व गुणवत्तापूर्ण भोजन ही दिए जाएं.

इनपुट- IANS

Advertisement
Advertisement