scorecardresearch
 

UP: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने आवंटित कर दिया जर्जर मकान, आवंटी ने बताया 'भूत बंगला'

इस भुतहा और जर्जर मकान से परेशान आवंटी ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के सामने शिकायत भी दर्ज कराई है, लेकिन प्राधिकरण द्वारा कोई भी शिकायत नहीं सुनी गई.

Advertisement
X
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने खंडहर मकान आवंटित कर दिया है
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने खंडहर मकान आवंटित कर दिया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई बार शिकायतों के बाद भी स्थिति नहीं बदली
  • प्राधिकरण का कहना है कि मरम्मत करवाई जाएगी
  • लखनऊ के गोमती नगर स्थित नेहरू इन्क्लेव में है मकान

लखनऊ में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने एक आवंटी को एकदम टूटा, जर्जर और भुतहा बंगले जैसा दिखाई देने वाला मकान आवंटित कर दिया है. ये हालत तब है जबकि सरकार द्वारा लखनऊ विकास प्राधिकरण के लिए लाखों रुपए आवंटित किए गए हैं. इस भुतहा और जर्जर मकान से परेशान आवंटी ने विकास प्राधिकरण के सामने शिकायत भी दर्ज कराई है लेकिन प्राधिकरण द्वारा कोई भी शिकायत नहीं सुनी गई है.

आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ के गोमती नगर स्थित नेहरू इन्क्लेव में विशाल द्विवेदी और उनकी मां सुमन द्विवेदी को एक फ्लैट आवंटित हुआ था. जिसकी अभी तक रजिस्ट्री भी नहीं की गई है लेकिन फ्लैट लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा आवंटी को सौंप दिया गया है. आवंटी जब अपने फ्लैट पर पहुंचा तो वहां का नजारा देख कर चौक गया. आवंटित किया हुआ फ्लैट एकदम भूत बंगला जैसा लग रहा था. जिसकी दीवारें जर्जर हो चुकी हैं. कमरे की दीवारों से पलस्तर तक गिर चुका है. दीवारें टूटी हुई भी हैं.

इसे देखने के बाद आवंटी के होश उड़ गए. उन्होंने इस बाबत लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से संपर्क किया और शिकायत दर्ज करवाई. लेकिन किसी प्रकार से अभी तक कोई जवाब अधिकारियों की तरफ से नहीं आया है. और ना ही आवंटी की कोई सुनवाई हो रही है. इसे लेकर आवंटी परेशान हो रहे हैं. इस मकान की ऐसी हालत है कि एक रात गुजारना भी मुश्किल है.

Advertisement

लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन गंगवार के मुताबिक ''आवंटी को पहले से ही इस बात की सूचना दी गई थी, बाकी मरम्मत का काम LDA द्वारा धीरे-धीरे कराया जा रहा है. आरोप लगाना गलत है. ये मकान काफी पहले के बने हुए हैं और लॉटरी के द्वारा आवंटन किया गया है. ऐसे में थोड़ी बहुत मरम्मत करके मकान आवंटित कर दिया जाता है. उसके बाद आवंटी के कहने पर काम करा दिया जाता है.

 

Advertisement
Advertisement