एक फ्रांसीसी कंपनी के सीईओ को अगवा करने के मामले में मुख्य आरोपी अखंड प्रताप को नोएडा में गिरफ्तार कर लिया गया है. अगवा सीईओ मेरठ में अखंड प्रताप के घर से ही रिहा कराए गए थे.
इस किडनैपर का नोएडा के पाश सेक्टर-18 में कपड़ों का शो रूम है और वो ग्रेटर नोएडा के एक इंजीनियरिंग कालेज से मेकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ले चुका है.
व्यापार में घाटे के बाद वो मुजरिम बन गया और ड्राइवर के साथ मिलकर किसी अमीर शख्स को किडनैप करने की साजिश रचने लगा. कई दिन की रेकी के बाद दोनों ने मल्टीनेशनल कंपनी एलस्टॉम इण्डिया लिमिटेड के सीईओ रथिन बासु को निशाना बनाया.
अपहरण के लिए बाकयादा दिल्ली से एक पुरानी कार खरीदी और बासु का अपहरण कर लिया. वारदात शुक्रवार शाम की है, जब बासु नोएडा में अपने घर जा रहे थे. शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे तक चले जॉइंट ऑपरेशन में मेरठ और नोएडा पुलिस की टीम ने बासु को रिहा कराया.