उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के हसायनपुर थाने में राष्ट्रीय लोकदल की स्थानीय सांसद के पति के विरुद्ध एक स्कूल शिक्षिका का अपहरण करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जिला पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश ने संवाददाताओं को बताया कि विश्वेश्वर सिंह बघेल ने हसायनपुर थाने पर कल एक प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि रालोद सांसद सारिका सिंह बघेल के पति देवेन्द्र सिंह बघेल ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उनकी पत्नी अमृता सिंह बघेल का अपहरण कर लिया है.
प्रकाश ने प्राथमिकी के हवाले से बताया है कि देवेन्द्र सिंह बघेल शुक्रवार शाम अपने तीन साथियों के साथ एक कार में आये और उनकी पत्नी अमृता को अगवा कर लिया है.
उन्होंने बताया है कि देवेन्द्र सिंह बघेल के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी के आधार पर अमृता का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.