
Weather Update, Rainfall UP: एक ओर जहां देश के कई राज्यों से मॉनसून की विदाई हो गई है तो वहीं, कई राज्यों में झमझाम बारिश देखने को मिल रही है. यूपी में दशहरा के अवसर पर कई इलाकों में बारिश देखने को मिली. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो यूपी के कई इलाकों में आनेवाले दिनों में भी बारिश देखने को मिलेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, विजयदशमी के दिन हुई भारी बरसात के बाद से ही यूपी में बारिश थमने वाली नहीं है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि ये सिलसिला अभी 08 अक्टूबर तक जारी रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो 09 अक्टूबर को बारिश से राहत मिलेगी. इस दौरान मौसम विभाग ने प्रदेश में अलर्ट जारी किया है. IMD की चेतावनी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कहीं अधिक तो कहीं अत्याधिक बारिश के आसार बन रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर 6 से 8 अक्टूबर तक भारी बारिश जारी रहेगी. स्काईमेट के मुताबिक, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, प्रतापगढ़, फैजाबाद, गोरखपुर, गोंडा बस्ती में भारी बारिश होगी. बता दें, उत्तर प्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तर प्रदेश के बरेली में 6, 7 और 8 अक्टूबर को भारी बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं, इन दिनों न्यूनतम तापमान 24 से 21 डिग्री रहेगा और अधिकतम तापमान 25 से 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 9 अक्टूबर को बरेली में गरज के साथ एक या दो स्थान पर बारिश हो सकती है. वहीं, गाजियाबाद में 6 से 9 अक्टूबर को गरज के साथ बारिश के आसार हैं.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 6 से 8 अक्टूबर तक अच्छी बारिश की आशंका है. वहीं, 9 और 10 अक्टूबर को हल्की बारिश हो सकती है. कानपुर में आज ठीक-ठाक बारिश हो सकती है. वहीं, 8 अक्टूबर को कानपुर में भारी बारिश हो सकती है. 9 अक्टूबर को भी कानपुर में गरज के साथ एक या दो स्थान पर बारिश हो सकती है.