scorecardresearch
 

मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले दयाशंकर को कोर्ट से मिली जमानत

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती को अपशब्द कहने वाले बीजेपी के पूर्व नेता दयाशंकर को शनिवार को जमानत मिल गई है. मऊ में एडीजे-4 की अदालत ने उनको 50-50 हजार रुपए के दो मुचलके पर जमानत दी है.

Advertisement
X
दयाशंकर सिंह
दयाशंकर सिंह

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती को अपशब्द कहने वाले बीजेपी के पूर्व नेता दयाशंकर को शनिवार को जमानत मिल गई है. मऊ में एडीजे-4 की अदालत ने उनको 50-50 हजार रुपए के दो मुचलके पर जमानत दी है.

29 जुलाई से जेल में बंद थे
मायावती को अपशब्द कहने के मामले में दयाशंकर को यूपी एसटीएफ ने 29 जुलाई को बिहार के बक्सर से गिरफ्तार किया था जिसके बाद उनको मऊ की कोर्ट में पेश किया गया था. यहां से कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. दयाशंकर 29 जुलाई से जेल में बंद थे.

मऊ कोर्ट ने दी जमानत
बीजेपी नेता दयाशंकर ने बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए 'वैश्या' शब्द का इस्तेमाल किया था जिसके बाद पार्टी की तरफ से दयाशंकर के खिलाफ लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था. बाद में इस केस को मऊ ट्रांसफर कर दिया गया था. शनिवार को मऊ की कोर्ट में दयाशंकर के कई समर्थक भी मौजूद थे और जमानत मिलने के बाद सबमें खुशी की लहर दौड़ पड़ी.

Advertisement
Advertisement