scorecardresearch
 

UP: पूर्वी पाकिस्तान से आए हिंदू परिवारों को सीएम योगी की सौगात, आवास के साथ कृषि भूमि के पट्टे दिए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पूर्वी पाकिस्तान से आए विस्थापित हिंदू परिवारों को सौगात दी है. उन्हें रहने के लिए आवास और कृषि भूमि के पट्टे प्रदान किए गए.

Advertisement
X
सीएम योगी एक बुजुर्ग महिला को प्रमाण पत्र सौंपते हुए (फोटो-PTI)
सीएम योगी एक बुजुर्ग महिला को प्रमाण पत्र सौंपते हुए (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 63 हिंदू परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था की
  • घर के लिए 200 मीटर भूमि दे रही यूपी सरकार

1970 में पूर्वी पाकिस्तान से आए हिंदू-बंगाली परिवार के लोगों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुनर्वास योजना के तहत राहत प्रदान की. मंगलवार को लोकभवन में हुए एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने विस्थापित परिवारों को कृषि भूमि का पट्टा और सीएम आवास योजना के तहत घर के पट्टे दिए.

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भारत में नागरिकता देने और उनके पुनर्वास के लिए एक्ट पास किया गया था. इसकी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार हिंदू परिवारों के पुनर्वास के काम को आगे बढ़ा रही है.

यूपी सरकार की ओर से कानपुर देहात के रसूलाबाद में विस्थापित सभी 63 हिंदू परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था की गई है. य़ोगी सरकार की ओर से हर परिवार को खेती के लिए दो एकड़ जमीन और घर के लिए 200 मीटर भूमि दी जा रही है. 

मंगलवार को हुए कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के साथ ही मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री अनूप प्रसाद वाल्मीकि मौजूद रहे.

 

Advertisement
Advertisement