अभिनेत्री और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का दावा है कि हवन करने से कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सुबह-शाम हवन करने से गृह क्लेश भी नहीं होता है.
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये गए. इसी श्रंखला में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने अपने मुंबई स्थित आवास पर पर्यावरण दिवस के अवसर पर हवन किया.
इस दौरान सांसद हेमा मालिनी ने बताया, 'यह हवन मैं पिछले 1 साल से कर रही हूं जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है. सुबह और शाम यह हवन में करती हूं. इसमें घी है, नीम के पत्ते हैं जिससे पूरा वातावरण अच्छा रहता है.'
उन्होंने कहा कि इससे पूरा वातावरण शुद्ध होता है. इसमें राई, लोहबान भी होता है. यह बीमारियों को रोकने में मददगार होता है. उन्होंने कहा कि आप भी हवन करें.
इसे भी क्लिक करें --- UP: हाईकमान ने बनाया मन, योगी कैबिनेट में एके शर्मा को मिलेगा बड़ा रोल! BJP संगठन में नहीं होगा अहम बदलाव
उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना और किसी भी अन्य तरह की बीमारी से यह बचाता है. यहां तक की गृह क्लेश होने से भी बचाता है. सांसद हेमा ने यहां तक दावा किया कि हवन करने से कोरोना से भी बचा जा सकता है.