scorecardresearch
 

आजमगढ़ के इस गांव में अब तक नहीं आया है कोरोना, लोगों ने बताई वजह

आजमगढ़ जनपद के उत्तरी छोर पर बहने वाली घाघरा नदी के उस पार गोरखपुर बॉर्डर से सटा सेमरी गांव है. इस गांव की आबादी करीब 1000 है. विकास के नंबर में जिले के सबसे अंतिम पायदान पर रहने वाला यह गांव, कोरोना से लड़ाई में सबसे प्रथम पायदान पर है,

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गांव में ही बनाई सब्जियां खाते हैं लोग
  • बाहर जाने वाले को सैनिटाइज होने के बाद ही मिलता है प्रवेश
  • एक ही आदमी ले आता है कई लोगों के घर के सामान

एक तरफ़ कोरोना महामारी के चलते हर शहर व गांव के लोगों में दहशत का आलम है. आजमगढ़ जिले में भी कोरोना वायरस के चलते सैकड़ों लोगों की जान चली गई, लेकिन इसी जिले का एक गांव अपने रहन सहन के तरीके व आत्म संयम और प्राकृतिक संसाधन के बल पर इस महामारी की चपेट में आने से बचा हुआ है. गांव के निवर्तमान प्रधान के अनुसार यहां के लोग बाहरी लोगों के संपर्क में ना आकर, खुद से गांव में उगाए गए सब्जी व मछली का सेवन कर बचे हुए हैं.

आजमगढ़ जनपद के उत्तरी छोर पर बहने वाली घाघरा नदी के उस पार गोरखपुर बॉर्डर से सटा सेमरी गांव है. इस गांव की आबादी करीब 1000 है और विकास के नाम पर इस गांव में अभी भी बहुत कुछ होना बाकी है. आजमगढ़ के महाराजगंज ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले इस गांव से जिला मुख्यालय की दूरी सड़क मार्ग से करीब 85 किलोमीटर है, साफ है विकास के नंबर में जिले के सबसे अंतिम पायदान पर रहने वाला यह गांव कोरोना से लड़ाई में सबसे प्रथम पायदान पर है,

इसका महत्वपूर्ण कारण प्रकृति से जुड़ाव ही है और बाहरी लोगों से कम से कम या बिल्कुल ना के बराबर संपर्क है, घाघरा किनारे स्थित इस गांव से सबसे नजदीक बाज़ार गोरखपुर जनपद में पड़ता है, वह भी 10 किमी दूर इसलिए लोगों का जीवनयापन का साधन गांव तक ही सीमित है, घाघरा नदी से मिलने वाली मछली मुख्य खाद्य सामग्री है. जबकि खेत में उगने वाले अनाज व सब्जी से पेट की भूख शांत हो जाती है. कोरोना जब से फैला है तबसे यहां के लोग रोज़गार के लिए बाहर नहीं जा रहे.

Advertisement

जिला मुख्यालय से करीब 85 किमी दूर घाघरा नदी किनारे बसे इस गांव की कुल आबादी1000 लगभग लोगों की है, यहां केवट जाति की बहुलता सबसे ज्यादा है. निवर्तमान ग्राम प्रधान इस सच्चाई की पुष्टि करते हुए कहते हैं कि गांव में सब जानते हैं कि घर में रहकर ही कोरोना को हरा पाएंगे. किसी को बाजार जाना भी पड़ा तो वह कई और परिवारों का सामान लेकर आता है.

बाजार से आने के बाद कोरोना गाइड लाइन का पालन कर गांव और घरो में जाता है, हमने अपने खेत की सब्जी, चावल, गेहूं, घाघरा नदी की मछली के सेवन से इम्युनिटी बढ़ाई और कोरोना को गांव में नहीं घुसने दिया. इस गाँव के लोगो ने और प्रकृति के वरदान से कोरोना जैसी भयंकर महामारी के प्रकोप से बचा रखा. सेमरी गांव एक नजीर के रूप में देखा जा सकता है जो इस विपदा की घड़ी में बहुत सीख देता है.

 

Advertisement
Advertisement