scorecardresearch
 

फिरोजाबाद: अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव मरीज गायब, परिजनों का हंगामा

कोविड अस्पताल से मरीज गायब होने पर हंगामा हो गया. सूचना​ मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मरीज के परिवार वालों से बात की गई. परिजनों का कहना है कि कल सुबह तक बात हुई थी, उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया है.  

Advertisement
X
फिरोजाबाद के कोविड अस्पताल से मरीज गायब
फिरोजाबाद के कोविड अस्पताल से मरीज गायब
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेड पर मिले मरीज के कपड़े
  • मोबाइल भी है स्विच ऑफ
  • पुलिस कुछ भी नहीं बोलने को तैयार  

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में थाना उत्तर क्षेत्र के विभव नगर स्थित कोविड अस्पताल से मरीज गायब होने से हंगामा हो गया. घटना की पुष्टि के लिए मरीज की पत्नी को पीपीई किट पहनाकर अंदर ले जाया गया, जहां बेड पर मरीज के कपड़े मिले. इस घटना के बाद माहौल गर्म हो गया. मरीज के परिजन एकत्र होकर मौके पर पहुंच गए. तनाव फैलता देख, मौके पर एसडीएम सदर ​सहित कई थानों का पुलिसबल पहुंच गया. 

बताया गया है कि विभव नगर निवासी विकास अग्रवाल (39) पुत्र श्रीनिवास अग्रवाल को कोरोना संक्रमित होने पर कोविड हास्पिटल में 24 अप्रैल को भर्ती कराया गया था. यहां पर बुधवार की दोपहर में अचानक मरीज के गायब मिलने की सूचना मिली. मरीज द्वारा फोन नहीं रिसीव करने पर परिजनों को शक हुआ. परिजन दोपहर में कोविड हॉस्पिटल आ गए और हंगामा नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद चिकित्साकर्मियों ने पीपीई किट पहनाकर पत्नी चारूल अग्रवाल को अंदर भेजा, लेकिन आरोप है कि बेड पर पति के कपड़े पड़े थे और पति गायब था. 

महिला ने बाहर आकर परिजनों को पति के गायब होने की बात कही, तो रिश्तेदार और जानने वाले कोविड हॉस्पिटल आ गए और हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं इस दौरान मरीज की पत्नी बेहोश हो गई. यह देख मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए. 

Advertisement

 
कोविड हॉस्पिटल से मरीज के गायब होने की सूचना पर एसडीएम, थाना रामगढ़, थाना उत्तर, थाना दक्षिण के साथ महिला पुलिस मौके पर आ गई. किसी तरह से मामले को शांत करने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था. मरीज के न मिलने से हॉस्पिटल के बाहर तनाव की स्थिति बनी हुई है. 

वहीं परिजनों ने बताया कि बीते दिन तक मरीज से मोबाइल पर बात हुई थी. उनको भय है कि मरीज के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित तो नहीं हो गई, क्योंकि अब तो मोबाइल भी बंद जा रहा है. वहीं इस मामले में अभी तक कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. 

 

Advertisement
Advertisement