Rahul Gandhi Fan News: आपने अकसर किसी हीरो की या फिर किसी राजनेता की फैन फॉलोविंग तो देखि ही होगी लेकिन कैसा हो अगर कोई फैन अपने पसंदीदा इंसान का टैटू ही गुदवा ले. दरअसल तेलंगाना के रहने वाले Raju Manugonda राहुल गाँधी के इतने बड़े फैन है कि उन्होंने उनकी तस्वीर का अपने हाथ पर टैटू बनवा रखा है. बता दें कि राहुल गांधी तेलंगाना के दो दिन के दौरे पर हैं. इस वीडियो में देखें राहुल गांधी के स्पेशल फैन से आजतक संवाददाता से ये बात. पूरी खबर के लिए देखिए सुप्रिया भारद्वाज की रिपोर्ट.