scorecardresearch
 

UPTU काउंसलिंग 12 जुलाई से

इंजीनियरिंग,मैनेजमेंट,एमसीए व आर्किटेक्ट में दाखिले के लिए यूपीटीयू की काउंसलिग (uptu counselling 2011) 12 जुलाई से होगी. दिल्ली, नोएडा-ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद का काउसलिंग सेंटर आरकेजी इंस्टीटय़ूट टेक्नोलोजी,गाजियाबाद होगा.

Advertisement
X

इंजीनियरिंग,मैनेजमेंट,एमसीए व आर्किटेक्ट में दाखिले के लिए यूपीटीयू की काउंसलिग (uptu counselling 2011) 12 जुलाई से होगी. दिल्ली, नोएडा-ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद का काउसलिंग सेंटर आरकेजी इंस्टीटय़ूट टेक्नोलोजी,गाजियाबाद होगा.

यूपीटीयू के रजिस्ट्रार यू एस तोमर के काउंसलिंग में अकेले नोएडा व ग्रेटर नोएडा से 30 हजार छात्र उपस्थिति होंगे. तीन सप्ताह तक चलनी वाली काउंसलिंग में छात्रों को जोन के हिसाब शामिल होने की जानकारी यूपीटीयू की बेवसाइट utpu.nic.in पर उपलब्ध करा दी जाएगी.

यूपीटीयू के नार्म्स के मुताबिक ग्रेनो के IEC, GNIT, NIIT, ITS, GL बजाज,हिन्दुस्तान इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलोजी कालेजो ने दाखिले संबंधी जानकारियां अपने  बेबसाइट जारी कर दिए है.

बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग के विभिन्न ट्रेडो में दाखिले के लिए यूपीटीयू की 60 हजार व एईईई की डेढ़ लाख की रैकिंग वाले छात्रों को दाखिला आसानी से मिल जाएगा लेकिन इससे नीचे वालों को इंस्टीटय़ूट के ऑन लाइन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर दाखिला मिलेगा.

Advertisement

डिग्री कालेजों में भी दाखिले के लिए विश्वविद्यालय ने आन लाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अल्टीमेटम जारी कर दिया गया है. ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन बिना छात्रों को डिग्री कालेजों में दाखिला नहीं मिल सकेगा

 एडमिशन के लिए छात्रों को हर हाल में 30 जून तक चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन करा लेना होगा. यूनिवर्सिटी से जारी रजिस्ट्रेशन के आधार पर जनपद के डिग्री कालेजों में दाखिला मिल सकेगा.

Advertisement
Advertisement