आरपीएमटी का परीक्षा परिणाम (rpmt 2011 result) गुरुवार को जारी हुआ. परिणाम में जिले के कई विद्यार्थियों ने शानदार सफलता अर्जित की है. सफलता पर दिनभर कोचिंग संस्थानों में खुशी का माहौल रहा. विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी सेलिब्रेट की. शहर में जुलूस निकालकर और डीजे पर थिरककर विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम की खुशी मनाई.
आरपीएमटी के परीक्षा परिणाम (rpmt 2011 result) में इस साल भी सीएलसी के कई विद्यार्थियों ने बाजी मारी है. भारतीय कॅरियर इंस्टीट्यूट के कई छात्रों ने आरपीएमटी में सफलता हासिल की है.