scorecardresearch
 

4 जुलाई 2015: दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
अक्षय सिंह
अक्षय सिंह

11:30 PM आजतक के पत्रकार अक्षय सिंह की मौत पर BEA ने दुख व्यक्त किया

11:00 PM राजस्थान: पाली में दिन दहाड़े स्कूल में छात्र की हत्या.
पाली में दिन दहाड़े स्कूल में छात्र की हत्या. पाली के बुमादड़ा रोड पर आर्य द्वारा संचालित आवासीय विधालय में दोपहर के उपरांत हाथ धोने और पीपते चाकू धोने के लिये रुड़की वाला सत्य सांची उम्र सात साल था, जिसकी चलते विधालय में अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर उसकी बॉडी को पीछे झाड़ियो के पीछे घसीट कर ले जाकर हत्यारे फरार हो गए. कारणों का पता नही चल पाया है. पुलीस को हत्या के स्थल पर चाकू और और कपड़ा पाईप भी मिले.

10:31 PM पत्रकार अक्षय सिंह की मौत पर राहुल गांधी ने दुख जताया
राहुल गांधी के दफ्तर से बयान- अक्षय के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं.

Advertisement

10:27 PM पुणे: 92 गाड़ियों को आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी अ मन अब्दुल शेख की गिरफ्तारी.

10:09 PM अक्षय सिंह की मौत संदिग्ध: दिग्विजय सिंह
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने अक्षय सिंह की मौत पर संवेदना प्रकट की. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संवाददाता की मौत संदिग्ध है. आजतक से फोन पर हुई बातचीत में दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाए, 'शनिवार सुबह 8 बजे अक्षय जब इंदौर से झाबुआ रवाना हुए थे तब वो स्वस्थ थे. फिर अचानक दो मिनट के अंदर उनके मुंह से झाग कैसे निकलने लगे? ट्विटर पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्होंने इस सिलसिले में अक्षय को आगाह भी किया था.

 

10:06 PM किसी भी परिजन ने संदेहास्पद तरीके से मौत की शिकायत नहीं की: शिवराज सिंह
आजतक से फोन पर हुई बातचीत में सीएम चौहान ने कहा कि 4-5 दिन पहले तक यानी नरेंद्र कैलाश सिंह तोमर और राजेंद्र आर्य की मौत से पहले तक किसी भी आरोपी की मौत पर परिजनों ने संदिग्ध मौत की शिकायत नहीं की. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने एकाएक मीडिया में इस बात को उछाला है.

09:55 PM अक्षय सिंह की मौत मामले की जांच मेरी जिम्मेदारी: शिवराज सिंह
सीएम शिवराज सिंह ने आश्वासन दिया है कि अक्षय सिंह की मौत मामले में वो कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि SIT इस मामले की पूरी तफ्तीश करेगी.

Advertisement

9:40PM अक्षय सिंह की मौत से बेहद दुखी हूं: शिवराज सिंह चौहान

9:35PM आजतक के पत्रकार अक्षय सिंह की मौत पर CM शिवराज सिंह ने दुख व्यक्त किया
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इंडिया टुडे ग्रुप ने शिवराज से जांच की मांग की.

9:25PM जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने 3 युवकों को किया गिरफ्तार, महिला का अश्लील वीडियो बनाने का आरोप

9:16PM UPSC में टॉप करने वाले प्रतियोगियों को राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं

 

8:35 PM राजस्थान: बाड़मेर में ट्रक और वैन में टक्कर, 2 बच्चों समेत 4 की मौत, 8 घायल

8:05 PM देहरादून और मसूरी में बारिश शुरू, पुलिस और SDRF की टीम अलर्ट पर

7:44 PM आज तक के पत्रकार अक्षय सिंह की मौत, व्यापम घोटाले की कर रहे थे कवरेज
अक्षय सिंह की मौत की वजह का अब तक पता नहीं. झाबुआ में हुई मौत.

7:23PM 16 जुलाई को वाराणसी जा सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी

07:01 PM सिस्टम में सुधार करने के लिए इसका हिस्सा होना जरूरी: निधि गुप्ता

 

6:43PM केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग पर जंगल चट्टी के पास मार्ग टूटा
केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग पर जंगल चट्टी के पास मार्ग टूटा. 40 मीटर ,भीम बली और लिंचोली में रुकी की खबर है

Advertisement

6:30PM वर्ल्ड हॉकी लीग: भारतीय महिला टीम की जीत
जापान को 1-0 से हराया. ओलंपिक में खेलने की उम्मीदें कायम.

6:25PM विधायकों की ज्यादा सैलेरी की मांग अनुचित: पंकज पुष्कर, AAP

 

6:05PM हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि अगले चार दिनों मैं प्रदेश के अलग अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है साथ ही आगामी 7 और 8 तारीख को सबसे ज्यादा बारिश होने की आशंका जताई है. मौसम विभाग के अनुसार 5 जुलाई से शुरू हो कर 9 जुलाई तक भारी बारिश होगी.

6:00PM जिम्बाब्वे के दौरे पर जाने से पहले अंजिक्य रहाणे ने सिद्धिविनायक मंदिर जाकर किए दर्शन
पहली बार रहाणे को मिली है कप्तानी.

5:40PM किसी अपराधी की शर्त के साथ सरेंडर को नहीं स्वीकार करेगा कोई नेता: उज्जवल निकम

 

5:15PM उत्तराखंड: नैनीताल में भारी बारिश की चेतावनी, 6 जुलाई को सभी स्कूल बंद करने का निर्देश
नदी के पास रह रहे लोगों को जगह खाली करने का निर्देश.

5:06PM बिहार: वैशाली में लालू यादव की रैली में हंगामा
तेज प्रताप के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद हंगामा. महुआ से तेज प्रताप के चुनाव लड़ने का हुआ था ऐलान.

Advertisement

5:01PM कांग्रेस और बीजेपी ने देश को लोकपाल के नाम पर 'जोकपाल' देकर धोखा दिया: AAP

 

4:46PM महाराष्ट्र: सोलापुर में NCP विधायक के समर्थकों की पुलिस से झड़प

 

4:30PM वाराणसी में 4 साल की बच्ची के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी के बडागांव थाना क्षेत्र के के कुंवारिखुर्द गांव में चार साल की बच्ची के साथ बलात्कार का मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बडागांव कुँवारी खुर्द निवासी रामकिशुन राजभर की चार वर्षीय पुत्री अचानक रात को लापता हो गई थी.परिजनों ने एक साइकिल वाले पर शक जाहिर किया और रात भर तलाश करते रहे सुबह बेहोशी की हालत में गांव के बार्डर पर मिली बच्ची. गांव वालों की मदद से बच्ची को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया बाद में उसे मंडलीय चिकत्सालय भेज दिया गया. उधर इस घटना के बाद गांव वाले आक्रोशित हो गये और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.पुलिस ने आनन फानन में आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

04:04PM राम जेठमलानी नहीं चाहते कि गिरफ्तार हो दाऊद इब्राहिम: शरद पवार

03:04PM सोनिया गांधी की इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं होंगे लालू यादव

02:21PM ललित मोदी के ट्वीट पर राहुल गांधी के ऑफिस की सफाई, कहा- गलत हैं सभी ट्वीट

Advertisement

02:00PM तमिलनाडु की CM जयललिता ने ली विधायक पद की शपथ

Chennai: TN CM Jayalalithaa takes oath as RK Nagar MLA pic.twitter.com/2EOTBHP7t0

— ANI (@ANI_news) July 4, 2015

 

01:48PM UPSC सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट घोषित, इरा सिंघल बनीं टॉपर

01:47PM अमेठी: सांसद संजय सिंह का बेटा हत्या के आरोप में गिरफ्तार

01:31PM दिल्ली: बहन के ससुर से हुआ झगड़ा तो कर दी हत्या

12:50PM चावल घोटाले में CM रमन सिंह की पत्नी और दूसरे करीबियों को हुआ फायदा: अजय माकन

 

12:48PM बीजेपी शासित राज्यों में भ्रष्टाचार बढ़ा: अजय माकन

12: 43PM छत्तीसगढ़ में 36 हजार करोड़ का चावल घोटाला: अजय माकन

 

12:39PM PM नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को जाएंगे वाराणसी

12:33PM दिल्ली: पुलिस ने 2.5 करोड़ के गांजा के साथ गिरफ्तार किया तस्कर

11:52AM सांसदों के बाद अब AAP विधायकों ने भी मांगी ज्यादा सैलरी

11:33 PM पटना: बेउर जिले में दो गुटों में झड़प
बिहार के बेउर जेल में दो गुटों में झड़प हुई.

11:09AM बीरभूम: TMC के ऑफिस में छापामारी के दौरान मिले बम

11:00AM मुजफ्फरनगर: अनियंत्रित ट्रक ने 8 लोगों को कुचला, दो बच्चों की मौत
दिल्ली-देहरादून NH 58 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने 8 लोगों को कुचल दिया, जिसमें दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए हाईवे जाम कर दिया.

Advertisement

10:14AM ललित मोदी ने अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम भी उछाला

 

09:49AM जयपुर से मुंबई के लिए रवाना हुईं हेमा मालिनी

09:48AM मां अब पहले से ठीक है, उन्हें जल्दी घर ले जाएंगे: इशा देओल

 

09:40AM जयपुर: हेमा मालिनी को अस्पताल से मिली छुट्टी, पहुंची एयरपोर्ट

09:15AM पटना: पूर्व मंत्री पर हमले का मुख्य आरोपी राघवेंद्र गिरफ्तार

09:02AM स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

 

08:36AM सीबीआई ने जयपुर में सीमा शुल्क विभाग के प्रधान आयुक्त पीके जैन के घर और कार्यालयों पर छापे मारे

08:25AM झारखंड: घर में नहीं था टॉयलेट, लड़की ने कर ली आत्महत्या

08:10AM पूर्व मंत्री पर जानलेवा हमले के बाद रिवॉल्वर और स्कॉर्पियो छीनकर भागे हमलावर, तलाश जारी

07:40AM भटकल मामले में बोले तेलंगाना के DG, 'जेल से फोन करना असंभव'

07:08AM तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को दिग्विजय सिंह ने कहा- 'हैदराबाद के निजाम'

 

06:45 AM हादसे में घायल बीजेपी सांसद हेमा मालिनी की तबीयत में सुधार, आज जयपुर से लौटेंगी मुंबई

06:02 AM राजकोट: कार और दो बाइकों की टक्कर में 4 की मौत, कार का चलाक फरार

05:28 AM लीबिया: कार बम अटैक में पांच लोगों की मौत

04:40 AM ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर जेम्स फॉकनर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप

04:00 AM रोडरेज के एक मामले में दिल्ली के जामियानगर थाने के बाहर एक डॉक्टर पर हमला

03:16AM नाइजीरिया में आतंकी संगठन बोको हराम ने पिछले 48 घंटे में करीब 200 लोगों को मौत के घाट उतारा

02:25 AM बिहार के पूर्व मंत्री एजाजुल हक पर पटना में चाकू से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

01:32 AM भटकल का हैदराबाद जेल से किया फोन कॉल इंटरसेप्ट किया गया. पत्नी से कहा- जल्दी बाहर आऊंगा: सूत्र

01:00 AM दिल्ली यूनिवर्सिटी की तीसरी कट ऑफ लिस्ट जारी

12:49 AM सचिन पायलट ने कहा- बीजेपी सरकार भगोड़े ललित मोदी की मदद कर रही है

12:09 AM आज शाम होगी सिविल सेवा परीक्षा के नतीजों की घोषणा

12:06 AM दिल्ली: DERC अध्यक्ष को पद से हटाने की सिफारिश
दिल्ली सरकार की गठित की गई कमेटी ने DERC के अध्यक्ष और इसके दो सद्स्यों को हटाने की सिफारिश की है. कमेटी का मानना है कि ये उपभोक्ताओं की जरूरतों का ख्याल रखने में नकाम रहे.

Advertisement
Advertisement