देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ दिन भर की खबरों का लाइव अपडेशन.
11:53 PM असम: चार कांग्रेस विधायक सस्पेंड, पार्टी विरोधी गतिविधि का आरोप
11:15 PM सईद के लिए बतौर सुरक्षा सलाहकार भी
सज्जाद ने किया काम
पूछताछ के दौरान आतंकी सज्जाद ने कहा कि उसने कई मौकों पर हाफिज सईद के लिए बतौर सुरक्षा सलाहकार काम किया था.
10:50 PM ट्रेनिंग कैंप में हाफिज सईद से हुई थी आतंकी सज्जाद की मुलाकात
आतंकी सज्जाद ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि जिस
कैंप में वो ट्रेनिंग ले रहा था वहां हाफिज सईद से उसकी मुलाकात हुई थी.
10:40 PM गुजरात में महिला ने बेटी को मारकर खुदकुशी की
10:25 AM केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय लिफ्ट में फंसे, निकाले गए
10:00 PM स्वाभिमान रैली में बिहार के विकास की बात नहीं हुई: श्रीकांत
There was no vision for Bihar and no mention of development for Bihar in today's Swabhimaan rally:Shrikant Sharma,BJP
pic.twitter.com/apXdKWOxoP
— ANI (@ANI_news) August
30, 2015
09:49 PM शीना हत्याकांड: संजय खन्ना, श्याम राय के साथ खार स्टेशन पहुंची पुलिस
#SheenaBora Murder Case: Accused reaches Khar Police Station pic.twitter.com/GF98m5MgL3
— ANI (@ANI_news) August
30, 2015
09:25 PM नोएडा फायरिंग: लापरवाही के आरोप में SHO अनिल कुमार लाइन हाजिर
नोएडा सेक्टर 24 में एनटीपीसी
चौक के पास गोलीबारी मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में SHO अनिल कुमार लाइन हाजिर किए गए.
09:07 PM केजरीवाल के विचार ठाकरे के पास होते तो बदलाव होता: हार्दिक
09:05 PM मां-बहनों के साथ बदसलूकी करनेवाले का हाथ काट देंगे: हार्दिक
09:02 PM सरदार पटेल को प्रधानमंत्री बनाते तो देश अमेरिका से आगे होता: हार्दिक
08:50 PM युवा को आगे करना है, तो 58 की उम्र में रिटायर हों नेता: हार्दिक
08:46 PM राजनीति पसंद नहीं, चुनाव लड़ने से डरता हूं: हार्दिक पटेल
08:42 PM 'सबका साथ सबका विकास' के बाद भी भारत 35 साल पीछे: हार्दिक पटेल
08:40 PM दादा के पास 20 एकड़ जमीन थी, मेरे पास 5 एकड़ बची: हार्दिक पटेल
08:38 PM गुजरात में नरेंद्र मोदी का कोई मॉडल नहीं: हार्दिक पटेल
08:37 PM मैं जाति देखकर वोट करता हूं: हार्दिक पटेल
आजतक से सीधी बात में
PAAS संयोजक हार्दिक पटले ने कहा, 'जबतक जाति एकजुट नहीं होगी, देश एक नहीं हो सकता.'
08:25 PM 27 करोड़ पटेलों ने मुझे लीडर बनाया: हार्दिक पटेल
08:31 PM सीजफायर समझौते पर बोले राजनाथ, 'पहली गोली भारत से नहीं चलनी चाहिए'
Pehli goli Bharat se nhi chalni chahiye, lekin agar pehli udhar se chalti h toh apni goli
rukni bhi nhi chahiye: HM pic.twitter.com/gdF3OZvp1U
— ANI
(@ANI_news) August 30, 2015
08:28 PM कलबुर्गी ने पुलिस सुरक्षा लेने से किया था इंकार: सिद्धारमैया
Last year, we had offered a police escort to MM Kalburgi but he refused saying that he has no threat:
Siddaramaiah pic.twitter.com/tb15bUEaO1
— ANI (@ANI_news) August
30, 2015
08:20 PM कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने एमएम कलबुर्गी को दी श्रद्धांजलि
Karnataka CM Siddaramaiah paid homage to renowned scholar MM Kalburgi who was shot dead this
morning pic.twitter.com/fwDQvYRqSA
— ANI (@ANI_news) August
30, 2015
08:17 PM चेन्नई: नाव पलटने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत
08:07 PM एमएम कलबुर्गी
हत्याकांड: हुबली, धारवाड में सोमवार को छुट्टी का ऐलान
कर्नाटक में हम्पी यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर एमएम कलबुर्गी की हत्याकांड पर सीएम हुबली और
धारवाड में सोमवार को छुट्टी का ऐलान किया है.
07:50 PM नोएडा: सेक्टर 24 में NTPC चौक पर दो लोगों को गोली मारी
नोएडा सेक्टर 24 में
NTPC चौक पर दो कार सवार लोगों को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी. दोनों गंभीर हालत में प्रकाश अस्पताल में भर्ती
07:44 PM AIIMS सुसाइड:
छात्रा का पोस्टमार्टम हुआ, परिवार ने नहीं दर्ज कराई शिकायत
AIIMS के हॉस्टल में सुसाइड करने वाली छात्रा का पोस्टमॉर्टम पूरा हुआ. परिवार बिना शिकायत
दर्ज कराए बीकानेर लौटा. पुलिस जारी रखेगी जांच.
07:36 PM शीना बोरा हत्याकांड: सिलचर में मुंबई पुलिस, सिद्धार्थ दास के परिवार से पूछताछ
07:20 PM भारत-पाक रिश्ते को लेकर अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार का आपात दौरा
भारत-पाकिस्तान के बीच सरहद पर बढ़ते तनाव के
मद्देनजर अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसैन राइस ने पाकिस्तान का एक दिवसीय दौरा किया और इस मुद्दे पर पीेएम नवाज शरीफ से चर्चा
की.
07:09 PM शीना बोरा हत्याकांड: रायगढ़ से लौटी मुंबई पुलिस
06:34 PM नोएडा सेक्टर-24 में दो भाइयों को अज्ञात हमलावरों ने
गोली मारी
नोएडा सेक्टर-24 में दो भाइयों को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी. दोनों भाई कार में सवार थे. प्रकाश अस्पताल में दोनों की हालत नाजुक बनी हई
है.
06:20 PM OROP पर हमें राजनाथ सिंह के आश्वासन पर भरोसा नहीं: कर्नल जामवाल
06:05 PM नेपाल में भूकंप के दो हल्के
झटके
नेपाल में भूकंप के दो हल्के झटके. रिक्टर स्केल पर 4.3 और 4.1 रही तीव्रता.
05:54 PM शीना बोरा हत्याकांड: इंद्राणी को अलग गाड़ी में
रायगढ़ ले गई पुलिस
शीना बोरा हत्याकांड की जांच कर रही मुंबई पुलिसआरोपी इंद्राणी को अलग गाड़ी में रायगढ़ ले गई. वहीं बाकी आरोपियों- संजीव खन्ना
और ड्राइवर श्याम राय- को अलग गाड़ी में रायगढ़ ले जाया गया. गौरतलब है कि ड्राइवर ने बयान में कहा था कि रायगढ़ में ही शीना की हत्या की गई
थी.
05:48 PM एमएम कलबुर्गी हत्याकांड: सदानंद गौड़ा ने सीएम से की कार्रवाई की मांग
कर्नाटक में हम्पी यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर
एमएम कलबुर्गी की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए राज्य के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. सीएम और गृह मंत्री को मामले
में कार्रवाई करनी चाहिए.'
गौरतलब है किरविवार सुबह कल्याणनगर स्थित उनके आवास पर कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर कलबुर्गी की हत्या कर दी.
05:22 PM 'ऊंची दुकान, फीका पकवान' थी स्वाभिमान रैली: रूडी
बिहार चुनाव के मद्देनजर आयोजित जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस
की स्वाभिमान रैली को बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने 'ऊंची दुकान, फीका पकवान' करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस रैली में कुछ भी खास नहीं था.
It was a damp squib, nothing impressive about this rally: Rajiv Pratap
Rudy on Swabhimaan Rally pic.twitter.com/tSnxxvUq85
— ANI
(@ANI_news) August 30, 2015
05:14 PM बेटे की असफलता सोनिया को परेशान कर रही है: रविशंकर प्रसाद
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस
अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'बेटे की असफलता सोनिया को परेशान कर रही है. इसका मतलब ये नहीं कि प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग
किया जाए.'
05:07 PM देहरादून: गहरी खाई में गिरी बस, 6 लोगों की मौत
देहरादून के शिवपुरी में हुए इस बस हादसे में 24 यात्री घायल. 30 लोग थे बस
पर सवार
05:01 PM MNREGA फंड पर सोनिया गांधी ने झूठ बोला: रविशंकर प्रसाद
Sonia Gandhi lied on MNREGA fund that it has been decreased: Ravi Shankar Prasad pic.twitter.com/YU9wpjR5OA
— ANI (@ANI_news) August
30, 2015
04:58 PM लालू के चारा घोटाले पर सोनिया जी को क्या कहना है: रविशंकर
पटना के गांधी मैदान में हुई 'स्वाभिमान
रैली' पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'सोनिया गांधी ने लालू के राज को विकास का राज बताया. लालू के चारा घोटाले पर आपको क्या कहना
है सोनिया जी?'
04:51 PM ये स्वाभिमान रैली नहीं, बिहार के अपमान की रैली थी: रविशंकर
Ye Swabhimaan rally nahi, Bihar key apmaan kii rally thii: Ravi Shankar Prasad, BJP pic.twitter.com/UWeh2ova3V
— ANI (@ANI_news) August
30, 2015
04:35 PM शीना बोरा मर्डर केस: रायगढ़ में क्राइम साइट पर कई सिरिंज अब भी मौजूद
शीना बोरा मर्डर केस: रायगढ़
में क्राइम साइट पर कई सिरिंज अब भी मौजूद. शीना की हत्या से हो सकता है कनेक्शन.
04:32 PM बीकानेर: सड़क दुर्घटना में चार की मौत, 36
घायल
बीकानेर: सड़क दुर्घटना में चार की मौत, 36 घायल. यात्री बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर.
04:27 PM INDvsSL: भारत को तीसरा झटका, रहाणे आउट
04:25 PM हार्दिक पटेल ने कहा- मैं जात देखकर वोट डालता हूं
04:22 PM गुजरात में मोदी का कोई मॉडल
नहीं है: हार्दिक पटेल
पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हार्दिक पटेल ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि गुजरात में मोदी का कोई मॉडल
नहीं है. यही नहीं, उन्होंने कहा कि उन्होंने मोदी को कभी वोट नहीं दिया.
04:14 PM INDvsSL: भारत का दूसरा विकेट गिरा, राहुल आउट
04:00 PM श्रीलंका बनाम भारत: टीम इंडिया को पहला झटका, पुजारा शून्य पर आउट
03:46 PM कोलंबो टेस्टः श्रीलंका 201 रन पर ऑल आउट, ईशांत ने झटके 5 विकेट
3:45 PM जातिगत जनगणना में BJP के हाथ-पांव फूल रहे हैं: लालू
3:43 PM लालू ने BJP का नामकरण किया, बोले- ये भारत जलाओ पार्टी है
03:38 PM मोदीजी बताओ गुजरात में कानून व्यवस्था की हालत क्या हैः लालू
03:35 PM हमने नीतीश को CM प्रत्याशी घोषित किया, क्या BJP में सब निर्वंश हैंः लालू
03:32 PM सोना-चांदी सस्ता, प्याज और दाल महंगाः लालू
03:30 PM BJP वाले झूठ बोलकर बिहार आए थेः लालू
03:25 PM रामदेव ने कहा था योगासन करेंगे, पुलिस आई तो कूदासन कर दियाः लालू
03:15 PM सांप्रदायिक तनाव बढ़ाना चाहती है BJP: लालू
03:23 PM पिछड़ों के दो बेटे एक हो गए, मोदी को चिड़चिड़ाहट हो गईः लालू
03:22 PM ये जंगलराज नहीं, मंडलराज पार्ट-2 हैः लालू
03:13 PM गुड़गांव में छात्रा से गैंगरेप, केस वापस लेने की धमकी
3:11 PM ॠषिकेश में बस पलटी, 4 लोगों की मौत, 9 घायल
03:08 PM शीना मर्डर केसः
सिद्धार्थ के घर असम पहुंची इंडिया टुडे की टीम
सिद्धार्थ के भाई शांतनु दास ने बताया, 10 साल से परिवार के संपर्क में नहीं हैं सिद्धार्थ. शीना और मिखाइल
सिद्धार्थ के ही बच्चे.
03:02 PM मोदी कहते हैं बिहार का चुनाव तय करेगा देश किस रास्ते पर जाएगा :शरद यादव
02:57 PM बिहार में BJP का हश्र वही होगा, जो दिल्ली में हुआ थाः नीतीश
02:55 PM हमारा DNA काम करने का है, जुबान चलाने का नहीं: नीतीश
02:53 PM हर घर बिजली-पानी देंगे, हर गांव में पक्की गली बनवाएंगेः नीतीश
02:52 PM सारी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देंगेः नीतीश
02:51 PM उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से 4 लाख तक का लोन देंगेः नीतीश
02:48 PM बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से मुकर गएः नीतीश
02:45 PM बिहार में दिल्ली, गुजरात से कम अपराधः नीतीश
02:41 PM गरीब जाग गया है, बिहार में मोदी की दाल गलने वाली नहीं हैः नीतीश
02:39 PM बिहार में जंगलराज नहीं, कानून का राज हैः नीतीश
02:38 PM नीतीश बोले- BJP दफ्तर से CM की छाती तोड़ने की धमकी देना मंगलराज है?
02:35 PM अहंकार मेरे खून में नहीं, पर रग-रग में स्वाभिमान हैः नीतीश
02:31 PM मेरा DNA तो वही है जो बिहार की माटी का हैः नीतीश
02:30 PM PM पद की गरिमा गिरा दी, मेरा DNA गड़बड़ बतायाः नीतीश
02:29 PM सवा लाख करोड़ में से 1.08 लाख करोड़ पुराना हैः नीतीश
02:28 PM राजनाथ कहते थे 100 दिन में कालाधन लाएंगे, एक भी वादा नहीं निभायाः नीतीश
02:26 14 महीने बाद चुनाव आया तो PM को बिहार की याद आईः नीतीश
02:22 PM आज स्वाभिमान रैली और आज ही PM को भूमि बिल पर झुकना पड़ाः नीतीश
02:17 PM हमारे महागठबंधन का मूल विकास के रास्ते पर चलना हैः सोनिया
02:16 PM पाक पर मोदी की नीति क्या है, वे मौन व्रत के रास्ते पर चल रहे हैं: सोनिया
02:15 PM हमारा प्रगतिशील गठबंधन सेकुलर मूल्यों में विश्वास रखता हैः सोनिया
02:11 PM PM मोदी से लोगों का भरोसा उठ चुका है: सोनिया गांधी
02:10 PM आर्थिक विकास बिहार का हक: सोनिया गांधी
02:06 PM बिहार संतों, पीरों और वीरों की धरती: सोनिया गांधी
02:05 PM बिहार के स्वाभिमानी लोगों को प्रणाम: सोनिया गांधी
01:40 PM भारत बनाम श्रीलंका: कुशल परेरा ने जड़ा अर्धशतक
01:25 PM शीना मर्डर केसः मौका-ए-वारदात पर ले जाए गए संजीव खन्ना और श्याम राय
01:15 PM स्वाभिमान रैली में राबड़ी बोलीं- पप्पू यादव को मारकर भगाना होगा
01:11 PM स्वाभिमान रैलीः नीतीश और लालू भी पहुंचे गांधी मैदान
01:09 PM स्वाभिमान रैलीः पटना के गांधी मैदान पहुंचीं सोनिया गांधी
01:01 PM कल मध्य प्रदेश में रैली करेंगे, जंतर-मंतर भी आएंगेः हार्दिक
12:58 PM भूमि बिल पर कांग्रेस के सिंघवी बोले- देर आयद, दुरुस्त आयद
12:44 PM 47 के स्कोर पर श्रीलंका का छठा विकेट गिरा
12:41 PM पूरे देश में करेंगे आंदोलन, जहां भी जरूरत होगी जाऊंगा : हार्दिक
12:30 PM OROP: नौकरशाही नहीं कर पा रही, मोदी तो वन मैन आर्मी हैं, वे करें: नफीसा
जंतर-मंतर पहुंची
सामाजिक कार्यकर्ता नफीसा अली ने कहा कि वह OROP का समर्थन करती हैं, क्योंकि उनके पति कर्नल सोढ़ी भी पूर्व सैनिक हैं.
12:20 PM कन्नड़ यूनिवर्सिटी के वीसी और शिक्षाविद कालबुर्गी की गोली मारकर हत्या
12:09 PM महंगाई के खिलाफ केजरीवाल के घर के आगे कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
11:59 AM कोलंबो टेस्टः 47 के स्कोर पर श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा
11:57 AM OROP: भूख हड़ताल पर बैठे एक
और पूर्व सैनिक की तबीयत बिगड़ी, भर्ती
राजपूत रेजिमेंट के नायक बाल सिंह को आरआर हॉस्पिटल ले जाया गया.
11:54 AM कोलंबो टेस्टः 45 के स्कोर पर श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा
11:45 AM OROP: सामाजिक कार्यकर्ता नफीसा अली भी जंतर-मंतर पहुंचीं
11:23 AM जय-जवान, जय किसान हमारे लिए सिर्फ नारा नहीं, मंत्र है:PM
11:21 AM देश में 514 केंद्रों पर डेंगू की मुफ्त जांच, जरूर कराएं:PM
11:19 AM देश के दो भाइयों ने अमेरिका में रेस जीती, बधाईः PM
11:17 AM छोटी-छोटी नौकरियों के लिए इंटरव्यू खत्म करेंगेःPM
11:15 AM भूमि बिल के 13 बिंदु आज ही लागू होंगे, अध्यादेश कल खत्म होगा: PM
11:13 AM भूमि बिल में किसान हित के लिए बदलाव को तैयारःPM
11:10 AM जमीन अधिग्रहण अध्यादेश पर बोले किसानों को लाभ देने वाले 13 बिंदु लागू करेंगेःPM
11:08 AM मन की बात में बोले PM- इस्लाम का सही संदेश दुुनिया में पहुंचाना है
11:05 AM मन की बात में बोले PM- जनधन का हर खाता सक्रिय रहे
10:55 AM कोलंबो टेस्टः 11 रन पर ही श्रीलंका का दूसरा विकेट भी गिरा
10:49 AM कोलंबो टेस्टः 11 के स्कोर पर टीम इंडिया ने श्रीलंका को दिया पहला झटका
10:40 AM OROP: जंतर-मंतर पर पूर्व सैनिकों के साथ आया बाइकर ग्रुप
10:29 AM पटना में महागठबंधन रैली से पहले फाड़े PM मोदी के पोस्टर
10:10 AM कोलंबो टेस्टः टीम इंडिया पहली पारी में 312 पर ऑल आउट
10:10 AM एम्स हॉस्टल में MBBS की छात्रा ने की खुदकुशी
राजस्थान की रहने वाली थी खुशबू. फर्स्ट ईयर में पढ़ने
वाली खुशबू का शव उसके कमरे में लटकता मिला.
09:59 AM कोलंबो टेस्टः भारत ने पार किया 300 का आंकड़ा
09:45 AM अपने
वॉलंटीयर्स से आलोचना केजरीवाल को बर्दाश्त नहीं: BJP
आप के दो सांसदों को पार्टी से सस्पेंड करने पर दिल्ली BJP अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने किया प्रहार.
09:30 AM पीटर मुखर्जी को क्लीन चिट दे सकती है मुंबई पुलिसः सूत्र
09:11 AM असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में बाढ़ के हालात
09:03 AM शीना मर्डर केस में नया खुलासा, पीटर और राहुल में हुई थी बहस
राहुल ने अंधेरी वाले फ्लैट पर शीना का पासपोर्ट देखकर
इंद्राणी पर जताया था शक. क्योंकि इंद्राणी ने दावा किया था कि शीना अमेरिका चली गई.
08:56 AM PM मोदी का ट्वीट- हैप्पी बर्थडे मेरे साथी रविशंकर प्रसाद
08:50 AM अहमदाबाद: पुलिस हिरासत में मारे गए श्वेतांग पटेल का कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार
08:38 AM रियो ओलंपिकः एथलीट सुधा सिंह, ओपी जायशा ने क्वालिफाई किया
08:23 AM सेना के 3 अफसरों ने संदिग्ध महिलाओं को लीक की गुप्त सूचनाएं, जांच के आदेश
08:10 AM हार्दिक आज दिल्ली में, बोले- हम किसी पार्टी या मंत्री से नहीं मिलेंगे
07:52 AM महागठबंधन रैली में मुलायम की जगह शिवपाल करेंगे SP का प्रतिनिधित्व
07:35 AM पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली के खिलाफ नौकरानी ने दर्ज कराया केस
पूर्व
क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया केस. मारपीट का आरोप.
07:10 AM आज रेडियो पर 'मन
की बात' करेंगे PM नरेंद्र मोदी
सुबह 11 बजे रेडियो पर मन की बात करेंगे PM नरेंद्र मोदी.
06:30 AM आज पाकिस्तान के दौरे पर जाएंगी अमेरिका की NSA
05:25 AM कर्नाटक: ड्रामा आर्टिस्ट को मासिक पेंशन देने के लिए फंड जारी
सरकार ने 3 करोड़ रुपये
अतिरिक्त फंड जारी किया. ड्रामा कलाकारों को मासिक पेंशन देने की योजना.
04:34 AM फ्रॉड केस में तीन नाइजीरियाई समेत 5 गिरफ्तार
स्वाभिमान रैली के लिए जनता परिवार ने बुलाई भीड़, कराया डांस
गुजरात: HC ने दिया कर्फ्यू लगाने का आदेश
03:42 AM गरीबों को जमीन देने के लिए कानून बनाएगी MP सरकार
03:05 AM दिल्ली: छात्रा से अश्लील हरकतें करने वाला दुकानदार गिरफ्तार
नॉर्थ-ईस्ट की
छात्रा से अश्लील हरकतें करने वाला दुकानदार गिरफ्तार. सेंट स्टीफन कॉलेज की छात्रा मणिपुर की रहने वाली है.
02:26 AM शीना मर्डर केस: 2012 में रायगढ़ पुलिस की भूमिका की होगी जांच
01:45 AM प. बंगाल: बर्दवान जिले में एक घर में धमाका, एक की मौत
धमाके में एक की मौत हो
गई जबकि 3 लोगों के घायल होने की सूचना है.
01:15 AM इंद्राणी और संजीव को मेडिकल टेस्ट के लिए ले गई पुलिस
सूत्रों के मुताबिक, इंद्राणी
और संजीव खन्ना को खार पुलिस स्टेशन से हॉस्पिटल ले जाया गया.
12:06 AM आज पटना में महागठबंधन की 'स्वाभिमान रैली'
12:03AM पटेल आरक्षण आंदोलन के दौरान मारे गए श्र्वेतांग पटेल की आज अंतिम यात्रा