देश, दुनिया, महानगर खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का अपडेशन...
11:10 PM: जैबुनिस्सा काजी की बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका.
1993 ब्लास्ट की दोषी है जैबुनिस्सा काजी. याचिका में कहा, महाराष्ट्र
सरकार उसकी पैरोल पर फैसला नहीं ले रही है.
7:21 PM: सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में 1 जनवरी से बुलाया जा सकता है विधानसभा सत्र.
7:18 PM: अरविंद केजरीवाल को बहुमत साबित करने के लिए 7 दिनों का वक्त. उपराज्यपाल ने 3 जनवरी तक दिया वक्त.
6:24 PM: गोल डाकखाना चर्च से लौटते समय जाम में फंसे अरविंद केजरीवाल. बोले- दिल्ली में जाम की समस्या हल करेंगे.
5:02 PM: 15 दिन में ही लाएंगे जनलोकपाल: अरविंद केजरीवाल
4:15 PM: भारत के खिलाफ आखिरी मैच खेलेंगे साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कैलिस. कल से डरबन में शुरू हो रहा है मैच.
1:45 PM: शनिवार को शपथ लेंगे अरविंद केजरीवाल. दोपहर 12 बजे होगा शपथ ग्रहण.
12:58 PM: दिल्ली में नई सरकार को राष्ट्रपति की हरी झंडी.
उपराज्यपाल के पास पहुंची फाइल. अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने पहुंचे
मुख्य सचिव.अब उपराज्यपाल तय करेंगे शपथ की तारीख.
12:49 PM: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे पीएम मनमोहन सिंह.
12:15 PM: AAP को समर्थन पर अब भी बंटी कांग्रेस. दिल्ली के
पूर्व मंत्री रामाकांत गोस्वामी का बयान-समर्थन पर अंतिम फैसला हाईकमान
लेगा. AAP का तमाशा सब देख रहे हैं.
12:05 PM: 2014 की तैयारियों कमें जुटी कांग्रेस. 27 दिसंबर को
कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों की बैठक. सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक. राहुल
गांधी, एके एंटनी, पी चिदंबरम और सुशील शिंदे भी बैठक में होंगे शामिल.
11:55 AM: AAP नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि विनोद कुमार बिन्नी
पद के लालची नहीं. जब कोई साथ नहीं था तब बिन्नी साथ थे. ज्यादा कॉल के
चलते बिन्नी का फोन स्विच ऑफ था. जनलोकपाल बिल हमारी प्राथमिकता है जहां तक
बात समर्थन की है तो कांग्रेस हमें सिर्फ बाहर से समर्थन दे रही है.
10:05 AM: आम आदमी पार्टी के सूत्रों के हवाले से खबर. बिन्नी
को कड़े लहजे में संदेश दिया गया. हमें नेता नहीं क्रांतिकारी चाहिए. पद के
लोभी पार्टी छोड़कर चले जाएं.
9:10 AM: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिन्नी के नाराज होने की
बात गलत. बिन्नी ने कहा मुझे कोई पद नहीं चाहिए. बिन्नी से पूछने के लिए घर
गए थे.
9:10 AM: AAP विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने कहा कि मैं कभी नाराज नहीं था.
6:48 AM: आप को समर्थन पर कांग्रेस में मतभेद , दिल्ली के तीन
विधायक समर्थन देने के पक्ष में नहीं, जनार्दन द्विवेदी ने भी किया था
समर्थन का विरोध
6:30 AM: लखनऊ के पॉश गोमतीनगर इलाके में घर में घुसकर महिला
की हत्या, बदमाशों ने चाकू से पेट और गर्दन पर किया वार, जिम में काम करती
थी महिला
6:10 AM: दिल्ली के कुतुब मीनार से जमीन वर्सेस आसमान चैलेंज का
आगाज, हवाई और सड़क मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हुई टीमें, मैगजीन
ऑटोबिल्ड ने किया अनूठे मुकाबले का आयोजन
5:56 AM: दिल्ली, मुंबई, वाराणसी समेत हिन्दुस्तान के तमाम शहरों में क्रिसमस की धूम, पूरी दुनिया में खुशियों का उपहार बांटने निकले सांटा
4: 30 AM: आधीरात
के ड्रामे के बाद सुलझी आप पार्टी की पहली बगावत, देर रात बिन्नी से मिले
संजय सिंह और कुमार विश्वास, बैठक के बाद बोले बिन्नी-नहीं था नाराज