केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने एक बार फिर मुलायम सिंह पर निशाना साधा है. बेनी बाबू ने कहा है कि मुजफ्फरनगर में हुए दंगों के पीडि़त लोग अभी तक राहत शिविरों में खस्ताहाल रह रहे हैं और यूपी सरकार सैफई महोत्सव मना रही है. बेनी ने ये भी कहा कि समाजवादी पार्टी और बीजेपी ने जान-बूझकर मुजफ्फरनगर में दंगे कराए ताकि हिंदू और मुस्लिम वोटों का धुव्रीकरण हो सके.
केन्द्रीय इस्पात मंत्री और कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने बुधवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के कदम धीरे-धीरे बीजेपी की ओर बढ़ रहे हैं. आने वाले लोकसभा चुनावों में सपा का बीजेपी के साथ गठबंधन हो सकता है.
उन्होंने कहा, 'सैफई महोत्सव हो रहा है, विदेशी डांसर लड़कियां आ रही हैं. किस खुशी में? अभी मुजफ्फरनगर कैंप में मुसलमान बच्चे मर रहे हैं. उनका इंतजाम नहीं कर रहे हो, लेकिन सैफई महोत्सव जरूर होगा, वहां विदेश से लड़कियां नाचेंगी. इटावा के लोगों को विदेशी नृत्य बहुत पसंद हैं.'
बेनी प्रसाद ने कहा कि मुजफ्फरनगर में जो कुछ भी हुआ, इन दोनों पार्टियों की साजिश से हुआ. सपा ने बीजेपी से डील की कि हिंदू तुम ले लो, मुसलमान हम ले लेते हैं.
'केजरीवाल का असली चेहरा सामने लाए हम'
आम आदमी पार्टी को कांग्रेस के सर्मथन पर बेनी ने कहा कि कांग्रेस ने केजरीवाल का असली चेहरा सामने ला दिया है. जब अरविंद केजरीवाल ने पहले कहा था कि वो न तो समर्थन लेंगे और न देंगे, तो अब क्यों ले रहे हैं. साथ ही उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अरविंद केजरीवाल को समर्थन दिए जाने के खिलाफ किये गये प्रदर्शन को भी उचित ठहराया.