09:01PM रेल मंत्री ने आनंदपुर साहिब-अमृतसर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
आनंदपुर साहिब (पंजाब): रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आनंदपुर साहिब-अमृतसर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.
08:02PM विवादित मसलों के हल के लिए दोनों देश साथ काम करें: पाक उच्चायुक्त
पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने राष्ट्रीय दिवस के मौके पर कहा कि विवादित मसलों के हल के लिए दोनों देश साथ काम करें.
Our 2 countries need to work together to resolve disputes & address challenges being faced: Abdul Basit(Pakistan High Commissioner to India)
— ANI (@ANI_news) March 23, 2015
07:36PM पाक उच्चायोग पहुंचे विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह
दिल्लीः पाक उच्चायोग पहुंचे विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह, पाक राष्ट्रीय दिवस में शामिल हुए हुर्रियत नेता.
07:19PM पाकिस्तानी उच्चायोग जाएंगे विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह
विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह पाकिस्तानी उच्चायोग में होने वाले पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस समारोह में हिस्सा लेने जाएंगे.
07:13PM दिल्लीः PAK राष्ट्रीय दिवस समारोह अतिथियों का स्वागत करते पाकिस्तानी उच्चायुक्त
दिल्लीः PAK राष्ट्रीय दिवस समारोह अतिथियों का स्वागत करते पाकिस्तानी उच्चायुक्त
Delhi: Pak High Commissioner Abdul Basit receives guests at Pakistan High Commission for Pak National Day celebration pic.twitter.com/5qVY2HmGVK
— ANI (@ANI_news) March 23, 2015
07:11PM नवांशहर (पंजाब): शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव पहुंचे केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु
Nawanshahr (Punjab): Union Min Suresh Prabhu Visits ancestral house of freedom fighter Bhagat Singh, earlier today pic.twitter.com/c2i5triNtq
— ANI (@ANI_news) March 23, 2015
07:08PM पिछले 10 महीनों में मोदी सरकार की छवि खराब हुई: आरएसएस
RSS-BJP की बैठक में भूमि बिल पर चर्चा के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के एजेंडे पर भी बात हुई. आरएसएस ने कहा कि पिछले 10 महीनों में सरकार की छवि खराब हुई है. बीजेपी को चेताते हुए संघ ने कहा कि दिल्ली चुनाव जैसी गलतियों से पार्टी को बचना चाहिए. इसके साथ ही आरएसएस ने मुफ्ती ने बयान पर भी आपत्ति दर्ज कराई. आरएसएस ने कहा कि सरकार अपनी छवि सुधारे और जनता तक अपनी बात पहुंचाएं.
07:07PM मेडिकल, आईएएस परीक्षा में होती है चीटिंग: पीके शाही
बिहार के मैट्रिक इम्तिहान में नकल पर कोर्ट की फटकार के बाद भी नहीं माने शिक्षा मंत्री पीके शाही, सदन में दिया बयान, कौन सा राज्य चोरी से रहा अछूता, मेडिकल, आईएएस परीक्षा में होती है चीटिंग.
07:04PM पाकिस्तानी दूतावास पहुंचे सैयद अली शाह गिलानी
07:00PM पंजाबः दुर्गियाना मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM Narendra Modi at the Durgiana temple in Amritsar, Punjab. pic.twitter.com/YGDMuW9R9G
— ANI (@ANI_news) March 23, 2015
06:58PM गढ़चिरौली (महाराष्ट्र): नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि
गढ़चिरौली (महाराष्ट्र): नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि.
06:45PM जलियांवाला बाग स्मारक पहुंचे प्रधानमंत्री, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
जलियांवाला बाग स्मारक पहुंचे प्रधानमंत्री, शहीदों को दी श्रद्धांजलि.
Amritsar: PM Narendra Modi visits Jallianwala Bagh pic.twitter.com/GdtgBqaZEE
— ANI (@ANI_news) March 23, 2015
06:41PM 150 बार से ज्यादा बातचीत हुई लेकिन कोई परिणाम नहीं निकलाः गिलानी
अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने के लिए जाते वक्त कहा कि कश्मीर मसले पर भारत और पाकिस्तान के साथ 150 बार से ज्यादा बातचीत हुई, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला.
06:39PM अमृतसरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में मत्था टेका
Amritsar (Punjab): PM Narendra Modi visits The Harmandir Sahib (Golden Temple). pic.twitter.com/U8ejBbv81J
— ANI (@ANI_news) March 23, 2015
06:13PM मुंबईः चर्च हमले के मामले में नवी मुंबई पुलिस ने दस हजार के इनाम की घोषणा की
मुंबईः चर्च हमले के मामले में नवी मुंबई पुलिस ने दस हजार के इनाम की घोषणा की, संदिग्धों की जानकारी देने पर मिलेगा इनाम.
06:10PM SRK की सहयोगी करुणा बड़वाल ने मुम्बई पुलिस आयुक्त राकेश मरिया से मुलाकात की
शाहरुख खान की टीम सहयोगी करुणा बड़वाल ने मुम्बई पुलिस आयुक्त राकेश मरिया से मुलाकात की. करुणा बड़वाल, शाहरुख खान की कई फिल्मों में सह निर्माता के रूप में काम कर चुकी है. चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों में सह निर्माता के रूप में काम किया. करुणा वानखेड़े स्टेडियम में हुए शाहरुख के विवाद के मामले में पक्ष रखने पहुंचीं थीं. बाल आयोग ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. शाहरुख ने 2012 में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन अधिकारियों और सिक्योरिटी गार्ड के साथ गाली-गलौज की थी.
06:07PM अमृतसरः स्वर्ण मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे है. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी हैं.
PM Narendra Modi at the Golden Temple in Amritsar. pic.twitter.com/VBaQqfVpwI
— ANI (@ANI_news) March 23, 2015
05:36PM फिल्म अभिनेता शशि कपूर को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड
05:35PM यूपीः मेरठ में भूकंप के हल्के झटके
05:16PM बीजेपी चुनाव में नहीं हरा पाई, तो परेशान कर रहीः थरूर
05:14PM खिलाड़ियों के साथ दोयम दर्जे के व्यवहार के लिए पैरालंपिक कमेटी जिम्मेदारः इनजेती श्रीनिवास
साई के डीजी इनजेती श्रीनिवास ने कहा है कि पैरालंपिक खिलाड़ियों के साथ दोयम दर्जे के व्यवहार के लिए पैरालंपिक कमेटी जिम्मेदार है और उसे जवाब देना होगा. किसी भी तरह की दलील स्वीकार नहीं होगी.
05:11PM सुप्रीम कोर्ट ने बेल की रकम जुटाने के लिए सहारा को तीन महीने का समय और दिया
सुप्रीम कोर्ट ने बेल की रकम जुटाने के लिए सहारा को तीन महीने का समय और दिया.
05:07PM एस्सार लीक केसः UOI, CBI और एस्सार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
एस्सार लीक केसः UOI, CBI और एस्सार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, मामले में एसआईटी जांच को लेकर प्रशांत भूषण की ओर से दायर की गई है याचिका.
04:58PM वेतन ना मिलने से नाराज निगम कर्मचारियों का रोहिणी जोन में प्रदर्शन
रोहिणी जोन में निगम कर्मचारियों का प्रदर्शन, तीन महीने से नहीं मिला वेतन, सुरक्षा उपकरण नहीं मिलने से नाराज, मंगलवार को काम बंद रखने का ऐलान
04:50PM लश्कर कर सकता है फिदायीन हमला, आईबी की ओर से अलर्ट
आईबी ने गृह मंत्रालय को भेजे अपने अलर्ट में कहा है कि जम्मू और कश्मीर में घुसपैठ की घटनाएं बढ़ने की आशंका है, साथ ही कठुआ और सांबा जैसे आतंकी हमले की भी चेतावनी.
04:46PM व्यापम घोटालाः SIT के चेयरमैन को दिग्विजय का खत
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ व्यापम घोटाला मामले में एफआईआर दर्ज कराने के लिए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने घोटाले की जांच कर रहे एसआईटी के चेयरमैन का पत्र लिखा है.
04:43PM भारत के साथ खिलाफत बर्दाश्त नहीं करेंगेः आडवाणी
दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त से घाटी के अलगाववादी नेताओं की मुलाकात पर बीजेपी के पितामह लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि भारत के साथ खिलाफत करेंगे, तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.
04:38PM आरक्षण का मसलाः बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिले जाट नेता
दिल्लीः आरक्षण के मसले पर जाट नेताओं ने सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की.
Delhi: Jaat Leaders Meet BJP President Amit Shah regarding Jaat reservation issue pic.twitter.com/vNnj20o7pa
— ANI (@ANI_news) March 23, 2015
04:35PM ई-टिकट पर रेलवे की पाबंदी, अब एक लॉगिन से एक बार में एक ही टिकट
ई-टिकटों की उपलब्धता को प्रवाहपूर्ण बनाने के लिए रेल मंत्रालय ने निर्णय किया है कि अब एक यूजर के लॉगिन से एक सेशन में एक ही टिकट होगा और दूसरे टिकट की बुकिंग के लिए यूजर को अपना अकाउंट लॉग आउट करना होगा. इसमें आईआरसीटीसी के एजेंटों को भी शामिल किया गया है. यह प्रतिबंध सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा. साथ ही यह प्रतिबंध रिटर्न जर्नी के टिकटों पर नहीं लागू होगा.
04:28PM राष्ट्रीय दिवस के मौके पर पाकिस्तान ने 57 नौकाएं छोड़ी
पाकिस्तान ने अपने राष्ट्रीय दिवस के मौके पर भारत की 57 नौकाओं को छोड़ा.
04:24PM पंजाब के साथ मेरा खून का रिश्ता है, यह कर्ज चुकाने का मौका मुझे मिला है: PM मोदी
पंजाब के साथ मेरा खून का रिश्ता है, यह कर्ज चुकाने का मौका मुझे मिला है, मैं यह कर्ज चुका के रहूंगाः PM मोदी
04:09 PM पंजाब को इस साल 4 हजार करोड़ ज्यादा मिलेंगे
पंजाब को इस साल 4 हजार करोड़ ज्यादा मिलेंगे
04:04 PM संकट की घड़ी में हम किसानों के साथ हैं: नरेंद्र मोदी
संकट की घड़ी में हम किसानों के साथ हैं: नरेंद्र मोदी
04:01 PM कृषि सिंचाई योजना किसानों के लिए शुरू की गई है: नरेंद्र मोदी
कृषि सिंचाई योजना किसानों के लिए शुरू की गई है: नरेंद्र मोदी
03:59 PM ज्यादा फसल के मोह में किसान गलतियां कर रहे हैं: नरेंद्र मोदी
ज्यादा फसल के मोह में किसान गलतियां कर रहे हैं: नरेंद्र मोदी
03:57 PM पानी का गिरता स्तर चिंता का विषय है, रासायनिक उत्पादों से दूर रहें: नरेंद्र मोदी
पानी का गिरता स्तर चिंता का विषय है, रासायनिक उत्पादों से दूर रहें: नरेंद्र मोदी
03:53 PM खेती का विकास 'पर ड्रॉप मोर क्रॉप' के सिद्धांत से ही हो सकता है
खेती का विकास 'पर ड्रॉप मोर क्रॉप' के सिद्धांत से ही हो सकता है
03:52 PM लोहिया की जंयती पर देश को स्वच्छ रखने की प्रेरणा लें: नरेंद्र मोदी
लोहिया की जंयती पर देश को स्वच्छ रखने की प्रेरणा लें: नरेंद्र मोदी
03:50 PM 2022 तक सभी को घर देने के लिए हम वचनबद्ध हैं: नरेंद्र मोदी
2022 तक सभी को घर देने के लिए हम वचनबद्ध हैं: नरेंद्र मोदी
03:46 PM आइए हम प्रण लेें कि देश की आजादी को जब 75 साल होंगे तब देश में कोई भूखा न हो: नरेंद्र मोदी
आइए हम प्रण लेें कि देश की आजादी को जब 75 साल होंगे तब देश में कोई भूखा न हो: नरेंद्र मोदी
03:42 PM पंजाब की धरती ने भारत को अन्न दिया: नरेंद्र मोदी
पंजाब की धरती ने भारत को अन्न दिया: नरेंद्र मोदी
03:36 PM शहीदों की जमीन पर आकर गर्व हो रहा है: नरेंद्र मोदी
शहीदों की जमीन पर आकर गर्व हो रहा है: नरेंद्र मोदी
03:35 PM पंजाब की धरती हमेशा से भारत की सेवा करती रही है: नरेंद्र मोदी
पंजाब की धरती हमेशा से भारत की सेवा करती रही है: नरेंद्र मोदी
03:28 PM पाकिस्तान ने भारतीय थियेटर ग्रुप को करांची में परफॉर्म करने के लिए NOC दिया, महेश भट्ट ने जताई खुशी
पाकिस्तान ने भारतीय थियेटर ग्रुप को करांची में परफॉर्म करने के लिए NOC दिया, महेश भट्ट ने जताई खुशी
03:24 PM RSS दिल्ली में 31 जगहों पर कर रहा है संगठन की बैठक, दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी हो सकती है बैठक: सूत्र
RSS दिल्ली में 31 जगहों पर कर रहा है संगठन की बैठक, दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी हो सकती है बैठक: सूत्र
03:15 PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुसैनीवाला पहुंचे, थोड़ी देर में देंगे भाषण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुसैनीवाला पहुंचे, थोड़ी देर में देंगे भाषण
PM Narendra Modi to address a rally in Hussainiwala (Punjab), shortly. pic.twitter.com/3AWa1xOOLn
— ANI (@ANI_news) March 23, 2015
03:06 PM सुनंदा पुष्कर के मोबाइल से कुछ मैसेज डिलीट किए गए थे
02:52 PM भारत-पाक वार्ता में हुर्रियत के लिए कोई जगह नहीं: MEA
विदेश मंत्रालय ने साफ कहा है कि भारत-पाकिस्तान वार्ता में हुर्रियत नेताओं के लिए कोई जगह नहीं है. गौरतलब है कि मिरवाइज ने रविवार को ही कहा था कि उनकी पार्टी इस दिशा में कदम बढ़ाने के लिए तैयार है.
02:22 PM 14 वें वित्त आयोग पर नीतीश कुमार की बुलाई बैठक में शामिल नहीं होगी बीजेपी
14 वें वित्त आयोग पर नीतीश कुमार की बुलाई बैठक में शामिल नहीं होगी बीजेपी
02:12 PM सदस्यता अभियान शुरू होने के बाद से 8 करोड़ लोग बीजेपी में शामिल हुए: राम माधव
सदस्यता अभियान शुरू होने के बाद से 8 करोड़ लोग बीजेपी में शामिल हुए: राम माधव
02:10PM अलगाववादी नेता यासीन मलिक का बयान, कश्मीर एक विवादित क्षेत्र है
अलगाववादी नेता यासीन मलिक का बयान, कश्मीर एक विवादित क्षेत्र है
02:00 PM आंध्र प्रदेश की राजधानी का नाम होगा अमरावती, जल्द हो सकती है घोषणा
आंध्र प्रदेश की राजधानी का नाम होगा अमरावती, जल्द हो सकती है घोषणा
01:50 PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृतसर पहुंचे, भगत सिंह के गांव जाएंगे PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृतसर पहुंचे, भगत सिंह के गांव जाएंगे PM
01:46 PM दिल्ली के सराय काले खां से 1800 जिंदा कारतूस, 11 हथियार के साथ तीन लोग गिरफ्तार
दिल्ली के सराय काले खां से 1800 जिंदा कारतूस, 11 हथियार के साथ तीन लोग गिरफ्तार
01:40 PM बीजेपी मुझे किसी चुनाव में नहीं हरा पाई इसलिए मेरे खिलाफ साजिश कर रही है: शशि थरूर
बीजेपी मुझे किसी चुनाव में नहीं हरा पाई इसलिए मेरे खिलाफ साजिश कर रही है: शशि थरूर
01:35PM ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बाउंस से निपटने के लिए रैना कर रहे हैं टेनिस बॉल से अभ्यास
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बाउंस से निपटने के लिए रैना कर रहे हैं टेनिस बॉल से अभ्यास
01:30 PM सेना के कुछ अफसरों ने मेडल लेने के लिए फर्जी एनकाउंटर भी किए: मुफ्ती मुहम्मद सईद
सेना के कुछ अफसरों ने मेडल लेने के लिए फर्जी एनकाउंटर भी किए: मुफ्ती मुहम्मद सईद
01:23 PM कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को दी श्रद्धांजलि
01:18PM जाट आरक्षण: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की जाट नेताओं के साथ बैठक शुरू
जाट आरक्षण: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की जाट नेताओं के साथ बैठक शुरू
01:13 PM अब धीरे-धीरे AFSPA को हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी: मुफ्ती मुहम्महद सईद
अब धीरे-धीरे AFSPA को हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी: मुफ्ती मुहम्महद सईद
01:10PM पाकिस्तान के साथ बेहतर संबंध के लिए आतंकमुक्त माहौल जरूरी: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पाकिस्तान के साथ रिश्तों में सुधार के लिए बातचीत रास्ता है, जरूरत है आतंकमुक्त माहौल तैयार करने की जरूरत
It is my firm conviction that all outstanding issues can be resolved through bilateral dialogue in an atmosphere free from terror & violence
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2015
01:03PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवाज शरीफ को पाकिस्तान दिवस पर बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवाज शरीफ को पाकिस्तान दिवस पर बधाई दी
12:55 PM अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नसीम अहमद ने कहा, अल्पसंख्यकों को लेकर देश में माहौल खराब हुआ है
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नसीम अहमद ने कहा, अल्पसंख्यकों को लेकर देश में माहौल खराब हुआ है, सरकार को बयान से आगे बढ़कर भी कुछ करना चाहिए
12:48 PM कश्मीर पर बोले आडवाणी, बीजेपी की विचारधारा साफ है, पीडीपी को गठबंधन धर्म निभाना चाह�
कश्मीर पर बोले आडवाणी, बीजेपी का कश्मीर को लेकर रवैया क्लीयर है, पीडीपी को गठबंधन धर्म निभाना चाहिए
12:40PM दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त की अलगाववादियों के साथ बैठक पर शिवसेना कर रही है विरोध
दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त की अलगाववादियों के साथ बैठक पर शिवसेना कर रही है विरोध
Delhi: Shiv Sena protest over Pak High Commissioner's invite to hurriyat leaders for Pak National Day celebrations pic.twitter.com/3JUSkcmYjd
— ANI (@ANI_news) March 23, 2015
12:30PM AAP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केजरीवाल की जगह कुमार विश्वास कर सकते हैं अध्यक्षता
AAP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केजरीवाल की जगह कुमार विश्वास कर सकते हैं अध्यक्षता
12:20PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रख्यात समाजवादी राममनोहर लोहिया के जन्मदिवस पर उनको श्रद्धांजल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रख्यात समाजवादी राममनोहर लोहिया के जन्मदिवस पर उनको श्रद्धांजलि दी
On his birth anniversary, I pay my tributes to Dr. Ram Manohar Lohia, a thinker par excellence who left a deep impact on Indian politics.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2015
12:04 PM पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ बैठक पर बोले मसरत आलम, 'तबीयत ठीक नहीं, अपने प्रतिनिधि को भेजूंगा'
पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ बैठक पर बोले मसरत आलम, 'तबीयत ठीक नहीं, अपने प्रतिनिधि को भेजूंगा'
No I won't be attending due to health issues, will send my colleagues: Masarat Alam on invite for Pak National Day pic.twitter.com/gX1Y29ez7w
— ANI (@ANI_news) March 23, 2015
11:55AM एस्सार ई-मेल लीक केस में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को भेजा नोटिस
एस्सार ई-मेल लीक केस में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को भेजा नोटिस, 6 हफ्ते में जवाब देने को कहा. प्रशांत भूषण ने डाली थी याचिका
11:41AM IAS डीके रवि की मौत पर बोले कर्नाटक के CM, सरकार इस मामले को दबाना नहीं चाहती न ही सरकार की इसमें कोई भू�
IAS डीके रवि की मौत पर बोले कर्नाटक के CM, सरकार इस मामले को दबाना नहीं चाहती न ही सरकार की इसमें कोई भूमिका है
11:25AM कर्नाटक सरकार के मंत्रियों की बैठक में फैसला, डीके रवि की मौत की होगी CBI जांच
कर्नाटक सरकार के मंत्रियों की बैठक में फैसला, डीके रवि की मौत की होगी CBI जांच
11:22 AM जबलपुर में चर्च पर हमले मामले में पुलिस ने हिंदू धर्म सेना संगठन के 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्त
जबलपुर में चर्च पर हमले मामले में पुलिस ने हिंदू धर्म सेना संगठन के 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
11:17 AM कर्नाटक के IAS डीके रवि की मौत की जांच CBI को सौंपने पर CM कर रहे हैं मंत्रियों से बैठक
कर्नाटक के IAS डीके रवि की मौत की जांच CBI को सौंपने पर CM कर रहे हैं मंत्रियों से बैठक
11:11AM भगत सिंह के गांव में उनको श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हुए अन्ना हजारे
भगत सिंह के गांव में उनको श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हुए अन्ना हजारे
11:06 AM देश में एक भी धर्मांतरण नहीं होना चाहिए: राजनाथ सिंह
देश में एक भी धर्मांतरण नहीं होना चाहिए: राजनाथ सिंह
11:01 AM सोनिया गांधी ने कर्नाटक के दिवंगत IAS डीके रवि की पत्नी को फोन किया, दिया हरसंभव मदद का भरोसा
सोनिया गांधी ने कर्नाटक के दिवंगत IAS डीके रवि की पत्नी को फोन किया, दिया हरसंभव मदद का भरोसा
10:57 AM संसद भवन में आग लगने पर गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट, CPWD से सुरक्षा उपकरणों की मांगी जानकारी
संसद भवन में आग लगने पर गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट, CPWD से सुरक्षा उपकरणों की मांगी जानकारी
10:53 AM देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित महसूस करें यह हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है: राजनाथ सिंह
देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित महसूस करें यह हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है: राजनाथ सिंह
10:39 AM कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिवंगत IAS डीके रवि की पत्नी को चिट्ठी लिख मामले की उचित जांच का भ�
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कर्नाटक के दिवंगत IAS डीके रवि की पत्नी को लिखी चिट्ठी, उचित जांच का दिया भरोसा
10:32 AM AAP नेता राकेश पारिख ने राजस्थान प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया, पार्टी ने नहीं दी है मंजूरी
AAP नेता राकेश पारिख ने राजस्थान प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया, पार्टी ने नहीं दी है मंजूरी
10:29 AM पाकिस्तानी उच्चायुक्त से बैठक के लिए अलगाववादी नेता यासीन मलिक दिल्ली रवाना
पाकिस्तानी उच्चायुक्त से बैठक के लिए अलगाववादी नेता यासीन मलिक दिल्ली रवाना
10:23 AM नागपुर में तालाब में डूबे 7 युवक, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
नागपुर में तालाब में डूबे 7 युवक, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
10:17 AM हुर्रियत नेताओं से मिलने पर बोले पाकिस्तानी हाई कमिश्नर अब्दुल बासित, इसे मुद्दा न बनाएं
हुर्रियत नेताओं से मिलने पर बोले पाकिस्तानी हाई कमिश्नर अब्दुल बासित, इसे मुद्दा न बनाएं
10:13 AM शुरुआती कारोबार में 108 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स
शुरुआती कारोबार में 108 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स
10:03 AM दिल्ली के बवाना में 3 साल की बच्ची को अज्ञात बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत
दिल्ली के बवाना में 3 साल की बच्ची को अज्ञात बाइक सवार ने मारी टक्कर, मजदूर पिता की इस बेटी की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई
09:56 AM AAP नेता योगेंद्र यादव ने कहा, PM अपने मन की बात में भी झूठ बोल गए
AAP नेता योगेंद्र यादव ने कहा, PM अपने मन की बात में भी झूठ बोल गए. हरियाणा में उनकी ही सरकार किसानों को आधा मुआवजा दे रही है.
09:48 AM बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर भगत सिंह को बधाई दी
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर भगत सिंह को बधाई दी
09:44 AM नागपुर: पिकनिक मनाने गए सात युवकों की डूबकर मौत
नागपुर के कुही इलाके में एक तालाब के पास रविवार को पिकनिक मनाने गए आशीर्वाद नगर के कम से कम सात युवक डूब गए. देर रात तक शवों की तलाश जारी थी. पुलिस के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. हादसा उस समय हुआ जब पिकनिक मनाने गए युवक नाव में फोटो खिंचवाने पहुंचे. नाव फूटी होने से उसमें पानी भर गया और नाव डूब गई.
09:00 AM दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी
शहीदे आज़म भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु के बलिदान दिवस पर उन्हें सलाम
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2015
08:45 AM दिल्ली: शालीमार बाग में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
दिल्ली: शालीमार बाग में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
08:32 AM पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
आज के शहीदी दिवस पर हम प्रेरणा लें अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव से और देश की प्रगति के लिये कार्यरत हों pic.twitter.com/ztQHkW4yrL
— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) March 23, 2015
08:20AM ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेम्स फॉक्नर ने कहा, 'इस भारतीय टीम को हराने में होगी मुश्किल'
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेम्स फॉक्नर ने कहा, 'इस भारतीय टीम को हराने में होगी मुश्किल'
07:55 AM अन्ना हजारे ने लगाया मोदी पर भूमि अधिग्रहण विधेयक मामले में किसानों को गुमराह करने का आरोप
अन्ना हजारे ने लगाया मोदी पर भूमि अधिग्रहण विधेयक मामले में किसानों को गुमराह करने का आरोप
07:30 AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के पहले PM ली कुएन के निधन पर श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के पहले PM ली कुएन के निधन पर श्रद्धांजलि दी
7:00AM आज स्वर्ण मंदिर जाएंगे पीएम मोदी
6:45AM पंजाब जाकर आज भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को दूंगा श्रद्धांजलि: PM
In Punjab today. Will pay homage to Bhagat Singh, Sukhdev & Rajguru at Hussainiwala & will go to Golden Temple & Jallianwala Bagh.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2015
6:02AM सिंगापुर के पहले पीएम ली कुएन का 91 साल की उम्र में निधन
12:03AM दिल्लीः बीती रात कैंट इलाके में ट्रांसपोर्टर कारोबारी से लूट
दिल्ली कैंट में लूट, ट्रांसपोर्टर कारोबारी से लिफ्ट लेकर दो बदमाशों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम, बदमाश पैसे, एटीएम कार्ड, मोबाइल, लाइसेंस और आधार कार्ड लूट ले गए.
12:01AM मुंबईः बांद्रा ईस्ट से उपचुनाव लड़ेंगे नारायण राणे
मुंबईः बांद्रा ईस्ट से उपचुनाव लड़ेंगे नारायण राणे, शिवसेना के विधायक बाला सावंत की मौत के बाद खाली हुई सीट.