उत्तर कोरिया में सोमवार को लगी आग दक्षिण कोरियाई सीमा की ओर फैल गई है. समाचार एजेंसी योनहै की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरियाई प्रशासन के मुताबिक, 'सोमवार सुबह असैन्य क्षेत्र के उत्तर में स्थित उत्तर कोरियाई सुरक्षा चौकी के पास आग लग गई.'
अधिकारियों ने बताया कि दोपहर तक यह आग सियोल के उत्तर में स्थित पाजू के डोरा वेधशाला के निकट तक पहुंच गई. वेधशाला बंद थी जिस कारण कोई भी हताहत नहीं हुआ और न ही किसी प्रकार का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की जा चुकी है.
कोरियाई असैन्य क्षेत्र विश्व के भारी भरकम हथियारों से लैस सीमा है, यह कोरियाई प्रायद्वीप में है. इसकी सुरक्षा के लिए दोनों ओर से 20 लाख से ज्यादा सैनिक तैनात रहते हैं.
- इनपुट IANS