scorecardresearch
 

23 दिसंबर 2014: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का अपडेशन...

Advertisement
X

11:07PM असम सरकार को हर संभव मदद दी जाएगी: राजनाथ सिंह

11:03PM असम CM से बात हुई, राजनाथ सिंह कल असम जाएंगे: मोदी

 

 

10:50PM राजनाथ सिंह ने उग्रवादियों द्वारा असम में आदिवासियों की हत्या की निंदा की

 

 

10:10PM 25 से 27 दिसंबर तक दिल्ली में रहेंगे भागवत, BJP, VHP, AVBP नेताओं से करेंगे बैठक

09:27PM असम: अलग-अलग इलाकों में बोडो आतंकवादियों ने कम से कम 30 लोगों की हत्या की

09:23PM मेरी अपेक्षा के अनुरूप नतीजे आए हैं: अमित शाह

08:29PM विधानसभा में मराठा आरक्षण अध्यादेश पारित
विधानसभा में मराठा आरक्षण अध्यादेश पारित, अध्यादेश में मुस्लिम आरक्षण को सरकार ने रोका. मुस्ल‍िम आरक्षण पर रोक पर सदन में हंगामा, भारी हंगामे के बाद सदन स्थगित.

Advertisement

08:05PM दिल्ली में BJP के 'भगोड़ा एजेंडा' को नकार रही है जनता: केजरीवाल

 

07:57PM हेमंत सोरेन ने रांची में राज्यपाल को इस्तीफा दिया

07:51PM दिग्गज फिल्म निर्देशक के. बालाचंद्र का निधन
दिग्गज फिल्म के. बालाचंद्र का निधन हो गया है. बालाचंद्र रजनीकांत और कमल हसन दोनों के गुरु हैं.

04:48PM जम्मू-कश्मीर: कठुआ से बीजेपी ने 5 सीट जीती, समर्थकों ने मनाया जश्न

07:44PM झारखंड: CM पद की रेस में रघुबर दास सबसे आगे

07:37PM जम्मू-कश्मीर: BJP-PDP में 3-3 साल सरकार चलाने को लेकर बीतचीत संभव

07:31PM BJP, जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने में जुटी
बीजेपी, जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने में जुट गई है. बीजेपी महासचिव राम माधव सिंह पीडीपी नेताओं से करेंगे बात, तीन-तीन साल के सीएम पद पर हो सकती है बातचीत.

07:22PM धनबाद के 6 विधानसभा सीट में 5 बीजेपी के खाते में
धनबाद में मोदी का जादू खूब चला. धनबाद के छह विधानसभा सीट में पांच बीजेपी के खाते में गई हैं. वहीं, एक सीट पर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है और जीत को लेकर धनबाद में जश्न का माहौल है. धनबाद की धनबाद, सिंदरी, झरिया और बाघमारा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी ने अपनी जीत कराई है. टुंडी में बीजेपी की गठबंधन में चुनाव लड़ी आजसू के कहते में गई है. निरसा में मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस ) के सिटिंग विधायक अरूप चटर्जी को जीत तो जरूर मिली, लेकिन बीजेपी के गणेश मिश्रा ने उन्हें कड़ी टक्कर दी. अरूप महज 1037 वोट से जीत दर्ज की है. मोदी की धनबाद में एक चुनावी सभा हुई थी, लेकिन उस चुनावी सभा में इस कदर प्रभाव डाला कि उसमे सूबे के मंत्री कांग्रेस के मन्नान मल्लिक और झामुमो के कद्दावर नेता मथुरा महतो बह गए.

Advertisement

07:15PM हिसार: जिला पार्षद की निर्मम हत्या कर शव को रेलवे स्टेशन के पास फेंका
हिसार के आदमपुर में जिला पार्षद की निर्मम हत्या कर शव को रेलवे स्टेशन के पास फेंका. शव को कुत्तों ने नोंचा, ग्रामीण भड़के ट्रेन रोकी कई देर चला हंगामा. पुलिस को ग्रामीणों ने मौके से खदेड़ा, आखिर आरोपियों की गिरफ्तारी पर समझा बुझाकर खुलवाया जाम, कई घंटो चला हंगमा.

07:11PM दिल्ली में चुनाव की तैयारियों पर EC ने कल बुलाई अधिकारियों की बैठक

07:01PM रायबरेली: ट्रक ने कार को टक्कर मारी, एक परिवार के तीन लोगों की मौत

06:54PM भारतीय वर्ल्डकप टीम और ट्राई सीरीज वनडे टीम जनवरी में चुनी जाएगी

06:35PM हेमंत सोरेन बरहेट से जीते, दुमका से हारे

06:33PM विधानसभा में सम्मानजनक प्रवेश देने के लिए लोगों का धन्यवाद: सज्जाद लोन
पूर्व अलगाववादी सज्जाद लोन ने कहा, 'हमें विधानसभा में सम्मानजनक प्रवेश देने के लिए लोगों का धन्यवाद.'

06:05PM चुनाव नतीजों को लेकर PM मोदी की मंत्रियों के साथ बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव नतीजों को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी और वेंकैया नायडू के साथ बैठक कर रहे हैं.

05:52PM कल BJP नेता जम्मू-कश्मीर जाएंगे: सूत्र

05:51PM टुंडी: AJSU के राजकिशोर महतो ने JMM के मथुरा महतो को 1131 मतों से हराया
टुंडी विधान सभा से आजसू प्रत्याशी राजकिशोर महतो ने जेएमएम प्रत्याशी मथुरा महतो को 1131 मतो से हराया. राजकिशोर महतोको 55,437 वोट मिले और मथुरा महतो को 54,306 मत मिले.

Advertisement

05:44PM निरसा: MSS के अरूप चटर्जी ने BJP के गणेश मिश्रा को 1035 मतों से हराया
निरसा से मासस प्रत्याशी अरूप चटर्जी ने कांटे की टक्कर में बीजेपी प्रत्याशी गणेश मिश्रा को 1035 मतों से हराया. अरूप को 51,581 वोट मिले, जबकि गणेश मिश्रा को 50,546 वोट मिला.

05:43PM सिंदरी: BJP के फूलचंद मंडल ने MSS के आनंद महतो को 6548 मतो से हराया
सिंदरी से भाजपा प्रत्याशी फूलचंद मंडल ने मासस (मार्क्सवादी समन्वय समिति) प्रत्याशी आनंद महतो को 6548 मतो से हराया, फूलचंद को 58,623 वोट मिले, जबकि आनंद महतो को 52,075 वोट मिले.

05:42PM सिंदरी: BJP के फूलचंद मंडल ने MSS के आनंद महतो को 6548 मतो से हराया
सिंदरी से भाजपा प्रत्याशी फूलचंद मंडल ने मासस (मार्क्सवादी समन्वय समिति) प्रत्याशी आनंद महतो को 6548 मतो से हराया, फूलचंद को 58,623 वोट मिले, जबकि आनंद महतो को 52,075 वोट मिले.

05:39PM बाघमारा: BJP के ढुल्लू महतो JDU के जलेश्वर महतो को 30,050 वोटो से हराया
बाघमारा से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने जदयू प्रत्याशी जलेश्वर महतो को 30,050 वोटो से हराया. ढुल्लू को कुल 79,490 वोट मिले, जबकि जलेश्ववर को 49,440 वोट मिले. जलेश्वर जदयू के झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष हैं.

05:36PM झरिया: BJP के संजीव सिंह ने कांग्रेस के नीरज सिंह को 33,692 वोटों से हराया

Advertisement

05:33PM बाबूलाल मरांडी बीजेपी में विलय के लिए राजी: सूत्र

05:28PM धनबाद विधानसभा: BJP के राज सिन्हा ने 52,992 मतों से कांग्रेस के मन्नान मल्लिक को हराया
धनबाद विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी राज सिन्हा ने  52,992 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी मन्नान मल्लिक को हराया. राज सिन्हा को 1,32,091 वोट मन्नान मल्लिक को 79,099 वोट मिले, मन्नान राज्य के पशुपालन मंत्री है.

05:23PM झारखंड में लोगों ने स्थिरता के लिए वोट दिया: नरेंद्र मोदी

 

05:17PM मोदी का ट्वीट, 'जम्मू-कश्मीर में रिकॉर्ड वोटिंग लोकतंत्र में लोगों का अपार विश्वास'

 

05:12PM सरकार बनाना BJP-PDP की जिम्मेदारी: उमर अब्दुल्ला

05:09PM जम्मू-कश्मीर में नतीजे हमारे पक्ष में आए हैं: राम माधव
बीजेपी नेता राम माधव ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर' में नतीजे हमारे पक्ष में आए हैं और हम जम्मू-कश्मीर में सकारात्मक सरकार चाहते हैं. इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं. नतीजों के पीछे मोदी मैजिक और कार्यकर्ताओं की मेहनत है.'

04:46PM दिल्लीः ठंड के कारण 15 जनवरी तक बंद रहेंगे MCD स्कूल
कड़ाके की ठंड के कारण नॉर्थ एमसीडी ने स्कूल बंद करने का एलान किया. 24 दिसंबर से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल.

04:21PM राहुल गांधी ने कल कांग्रेस महासचिवों की बैठक बुलाई
जम्मू कश्मीर और झारखंड में हार के बाद राहुल गांधी ने पार्टी महासचिवों की बैठक बुलाई.

Advertisement

04:12PM झारखंड के CM पर पार्टी संसदीय बोर्ड और PM फैसला लेंगेः रघुवर दास
झारखंड के CM पर पार्टी संसदीय बोर्ड और PM फैसला लेंगेः रघुवर दास

 

03:53PM मोदी की नहीं 'मशीन' की लहर हैः राबड़ी देवी
मोदी की नहीं 'मशीन' की लहर हैः राबड़ी देवी

 

03:38PM बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगेः शाह

03:37PM बीजेपी के लिए सभी विकल्प खुले हैं: अमित शाह

 

03:34 PM मेरी अपेक्षा के अनुरूप नतीजे आए हैं: अमित शाह
मेरी अपेक्षा के अनुरूप नतीजे आए हैं: अमित शाह

03:33 PM थोड़ा इंतजार कीजिए मिशन 44 में अच्छा होगा: अमित शाह
थोड़ा इंतजार कीजिए मिशन 44 में अच्छा होगा:  अमित शाह

03:30 PM कांग्रेस मुक्त भारत का अभियान सफलता की ओर: अमित शाह
कांग्रेस मुक्त भारत का अभियान सफलता की ओर:  अमित शाह

03:26 PM जम्मू-कश्मीर में हमारी स्थ‍िति में सुधार आया है: अमित शाह
जम्मू-कश्मीर में हमारी स्थ‍िति में सुधार आया है: अमित शाह

03:24 PM पीएम मोदी को दिल से बधाई: अमित शाह
पीएम मोदी को दिल से बधाई: अमित शाह

03:20PM झारखंड में हम अच्छी सरकार देंगे: अमित शाह
झारखंड में हम अच्छी सरकार देंगे: अमित शाह

03:10PM दिल्ली: बीजेपी दफ्तर पहुंचे अमित शाह, दफ्तर में जश्न
बीजेपी दफ्तर में अमित शाह का भव्य स्वागत किया गया.

Advertisement

02:56PM जम्मू कश्मीरः बीजेपी की सरकार बनाने की तैयारी
जम्मू कश्मीर में बीजेपी की सरकार बनाने की तैयारी, NC और 5 निर्दलीय विधायकों के साथ फॉर्मूले पर हो रहा मंथन

02:53PM झारखंड CM के लिए रघुवर दास का नाम सबसे आगे
झारखंड CM के लिए रघुवर दास, सरयू राय और सुदर्शन भगत का नाम रेस में, रघुवर दास का नाम सबसे आगे

02:44PM PDP को फैसला करना है कि उन्हें किसका साथ चाहिएः गुलाम नबी आजाद
PDP को फैसला करना है कि उन्हें किसका साथ चाहिएः गुलाम नबी आजाद

 

02:37PM झारखंडः दोनों सीटों से चुनाव हारे बाबूलाल मरांडी
झारखंडः दोनों सीटों से चुनाव हारे बाबूलाल मरांडी, जेवीएम नेता हैं मरांडी

02:36PM विकास के मुद्दे पर बीजेपी को जीत मिलीः नकवी
विकास के मुद्दे पर बीजेपी को जीत मिलीः नकवी

 

02:33PM झारखंडः पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेस महतो सिल्ली विधानसभा सीट से हारे
झारखंडः पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेस महतो सिल्ली विधानसभा सीट से हारे

02:17PM पीडीपी सहित किसी भी सेकुलर पार्टी को सपोर्ट करेंगेः कांग्रेस
कांग्रेस पीडीपी सहित किसी भी सेकुलर पार्टी को सपोर्ट करने के लिए तैयारः राशिद चौधरी, जम्मू कांग्रेस 

02:03PM दिल्ली की स्थिति झारखंड और जम्मू कश्मीर से अलगः जगदीश मुखी

01:58PM बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 3 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली ऑफिस में 3 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

01:49PM विधानसभा चुनाव में बीजेपी के दमदार प्रदर्शन के बाद दिल्ली दफ्तर में जश्न
जम्मू कश्मीर और झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी के दमदार प्रदर्शन के बाद दिल्ली दफ्तर में जश्न

 

01:44PM 2014 में दुनिया भर में कम से कम 60 पत्रकार मारे गएः रिपोर्ट
पत्रकारों की सुरक्षा से जुड़ी कमिटी की रिपोर्ट के मुताबिक 2014 में दुनिया भर में कम से कम 60 पत्रकार मारे गए. गौरतलब है कि आतंकी संगठन आईएस ने कई पत्रकारों की हत्या कर दी थी.

01:39PM कांग्रेस के राधा कृष्ण विखे पाटिल महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष होंगे
कांग्रेस के राधा कृष्ण विखे पाटिल महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष होंगे.

 

01:37PM झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव के मुकाबले आजसू के कमल किशोर भगत 1220 वोटों से आगे
झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत के मुकाबले आजसू के कमल किशोर भगत 1220 वोटों से आगे  

01:31PM जम्मू कश्मीर और झारखंड में बीजेपी की जीत पर वाराणसी में भी मना जश्न
जम्मू कश्मीर और झारखंड में बीजेपी की जीत पर वाराणसी में भी मना जश्न

 

01:23PM आखिरी परिणाम आने के बाद ही भविष्य पर बात हो सकेगीः देविंदर राणा, एनसी
आखिरी परिणाम आने के बाद ही भविष्य पर बात हो सकेगीः देविंदर राणा, एनसी

 

01:11PM कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को गंगाराम अस्पताल से मिली छुट्टी
सोनिया गांधी को गंगाराम अस्पताल से मिली छुट्टी, डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह

01:07PM 66 भारतीय मछुआरे श्रीलंका से रिहा, आज रात पहुंचेंगे भारतीय तट पर
66 भारतीय मछुआरे श्रीलंका से रिहा, आज रात पहुंचेंगे भारतीय तट पर

 

01:01PM बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा है, आखिरी परिणाम का इंतजार करिएः राजनाथ सिंह
बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा है, आखिरी परिणाम का इंतजार करिएः राजनाथ सिंह

 

12:59PM NC के देविंदर सिंह राणा नगरौता विधानसभा सीट से जीते

12:57PM झारखंडः मुख्ममंत्री हेमंत सोरेन बारहैत चुनाव जीते

12:55PM जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री ताराचंद हारे, बीजेपी उम्मीदवार किशन लाल ने हराया
जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री ताराचंद हारे, बीजेपी उम्मीदवार किशन लाल ने हराया

12:41PM झारखंड में बीजेपी की सरकार बनना कोई खबर नहीं: नीतीश कुमार
झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा, अरे इसमें कौन सी खबर है?

 

12:36PM उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर पीडीपी उम्मीदवार अशरफ मीर को दी बधाई
सोनावार से चुनाव हारने के बाद  उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर पीडीपी उम्मीदवार अशरफ मीर को दी बधाई. कहा, अब वो मेरे स्थानीय विधायक हैं.

12:29PM दिल्लीः राजौरी गार्डन इलाके में लेडी डॉक्टर के ऊपर बाइक सवार लड़कों ने तेजाब फेंका
दिल्लीः राजौरी गार्डन इलाके में एक लेडी डॉक्टर के ऊपर बाइक सवार लड़कों ने तेजाब फेंका, बुरी तरह झुलसी.

12:26PM झारखंडः मझगाँव विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा हारे
झारखंडः मझगाँव विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा हारे, मधु कोड़ा को झामुमो प्रत्याशी निरल पूर्ति ने 11078 वोट से हराया. निरल पूर्ति - 45195 वोट मधु कोड़ा - 34117 वोट

12:54PM जम्मू कश्मीरः हंदवाड़ा से सज्जाद लोन चुनाव जीते
जम्मू कश्मीरः हंदवाड़ा से सज्जाद गनी लोन चुनाव जीते

12:12PM जम्मू कश्मीरः सोनावार से उमर अब्दुल्ला चुनाव हारे

11:44AM झारखंड में बीजेपी को बहुमत, जनता परिवार पहले टेस्ट में फेलः शाहनवाज हुसैन
झारखंड ने बीजेपी को बहुमत दिया है, जनता परिवार पहले टेस्ट में फेलः शाहनवाज हुसैन

 

11:38AM बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक कल, तय होगा झारखंड का CM
बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक कल, तय होगा झारखंड का CM और जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लिए रणनीति पर होगी चर्चा.

11:37AM झारखंड में हार की जिम्मेदारी प्रदेश संगठन कीः हरिप्रसाद

11:22AM झारखंड में एक स्थिर सरकार बनने जा रही हैः रविशंकर प्रसाद
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने जनता परिवार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, झारखंड में एक स्थिर सरकार बनने जा रही है. कहां है जनता परिवार, लालू यादव और नीतीश कुमार, झारखंड में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. 

11:20AM झारखंड में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, कहां है जनता परिवारः रविशंकर प्रसाद
झारखंड में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, कहां है जनता परिवारः रविशंकर प्रसाद

10:57AM जम्मू कश्मीरः खन्यार विधानसभा सीट से NC के अली सागर जीते
जम्मू कश्मीर के खन्यार विधानसभा सीट से NC के अली सागर जीते.

10:54AM जम्मू कश्मीर में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगीः राम माधव
जम्मू कश्मीर में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगीः राम माधव

 

10:53AM मोदी-मुफ्ती बात करें: पीडीपी प्रवक्ता नईम अख्तर
पीडीपी प्रवक्ता नईम अख्तर ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लिए नरेंद्र मोदी और मुफ्ती मोहम्मद सईद को बात करनी चाहिए.

10:48AM पीडीपी और NC के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं: कांग्रेस
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीडीपी और NC के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं. हम पहले भी साथ काम कर चुके हैं.

 

10:46AM बीजेपी संसदीय दल की बैठक में मोदी ने सांसदों की जमकर लगाई क्लास

10:28 AM NC उम्मीदवार देविंदर सिंह राणा नगरौटा सीट से आगे

10:23AM बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे राम माधव
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे राम माधव

10:21AM दिल्लीः बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म

10:14AM चाईबासा के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से चार विधानसभा में झामुमो आगे
चाईबासा के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से चार विधानसभा में झामुमो आगे, पिछले दिनों नक्सल प्रभावित चाईबासा में हुए हमले में मारे गए थे दस से ज्यादा जवान

10:12AM दोनों राज्यों में बनेगी बीजेपी की सरकारः राजनाथ सिंह

10:09AM जम्मू कश्मीरः अखनूर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार श्याम लाल शर्मा आगे
जम्मू कश्मीरः अखनूर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार श्याम लाल शर्मा आगे

10:01AM जम्मू कश्मीर में सरकार गठन में NC की भूमिका महत्वपूर्णः रतनलाल गुप्ता
जम्मू कश्मीर में सरकार गठन में NC की भूमिका महत्वपूर्णः रतनलाल गुप्ता

 

09:58AM विधानसभा चुनावः जम्मू के बीजेपी ऑफिस में जश्न शुरू
विधानसभा चुनावः जम्मू के बीजेपी ऑफिस में जश्न शुरू

 

09:52AM जम्मू कश्मीर की 22 सीटों पर बीजेपी आगे

09:49AM दिल्लीः बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू

09:47AM परिणाम चाहे जो भी, हमें कश्मीर की बेहतरी की उम्मीद है: हिना भट्ट

 

09:41AM पीडीपी और बीजेपी में कांटे की टक्कर, रुझानों में दोनों को 26 सीटों पर बढ़त

09:39AM बीजेपी के लिए पहला मुद्दा विकास है, उसके बाद धारा 370: जीतेंद्र सिंह

09:31AM JK में CM बीजेपी का होगा, इस पर समझौता नहीं: जुगल किशोर

09:27AM झारखंड में रुझान हमारे पक्ष में हैं, कुछ अच्छा ही होगाः अर्जुन मुंडा

 

09:24AM जम्मू कश्मीरः बिलावर से बीजेपी के निर्मल सिंह आगे

09:20AM जम्मू कश्मीरः सोनावर सीट से पीडीपी के मोहम्मद अशरफ मीर को बढ़त
जम्मू कश्मीरः सोनावर सीट से पीडीपी के मोहम्मद अशरफ मीर को बढ़त, उमर अब्दुल्ला 1858 वोटों से पीछे 

09:1AM जम्मू कश्मीरः नौशेरा से बीजेपी के रविंदर राणा 2377 वोटों से पीछे
जम्मू कश्मीरः नौशेरा से बीजेपी के रविंदर राणा 2377 वोटों से पीछे

 

09:15AM BREAKING NEWS: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावः सोनावर से उमर अब्दुल्ला पीछे
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावः सोनावर से उमर अब्दुल्ला पीछे

09:12AM जम्मू कश्मीरः अनंतनाग से मुफ्ती मोहम्मद सईद आगे

09:07AM दिल्लीः जम्मू कश्मीर हाउस में वोटों की गिनती

 

09:04AM झारखंड में बीजेपी को बढ़त, जेएमएम और कांग्रेस की गलतियों का नतीजाः जेडीयू
जेडीयू के केसी त्यागी ने कहा कि झारखंड में बीजेपी को बढ़त मिलना, जेएमएम और कांग्रेस की गलतियों का नतीजा है.

09:02AM जमशेदपुरः बीजेपी के ईश्वर का आशीर्वाद लेने रघुवर दास मंदिर पहुंचे

 

08:57AM विधानसभा चुनावः जम्मू कश्मीर के रेयासी में वोटों की गिनती जारी

 

08:54AM विधानसभा चुनावः जम्मू कश्मीर में पीडीपी 26 सीटों पर आगे

08:51AM विधानसभा चुनावः मझगानन विधानसभा सीट से मधु कोड़ा 3065 वोटों से पीछे
विधानसभा चुनावः मझगानन विधानसभा सीट से मधु कोड़ा 3065 वोटों से पीछे

 

08:43AM विधानसभा चुनावः नेशनल कॉन्फ्रेंस को 10 सीटों पर बढ़त

08:48AM विधानसभा चुनावः जम्मू कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी के बीच कांटे की टक्कर
विधानसभा चुनाव रुझान, जम्मू कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी के बीच कांटे की टक्कर

08:46AM विधानसभा चुनावः जम्मू कश्मीर में 19 सीट पर बीजेपी आगे
विधानसभा चुनावः जम्मू कश्मीर में 19 सीट पर बीजेपी आगे

08:44AM जम्मू कश्मीरः त्रिशंकु विधानसभा के आसार
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के अब तक मिले रुझान के मुताबिक त्रिशंकु विधानसभा के आसार बन रहे हैं.

08:43AM विधानसभा चुनावः जम्मू कश्मीर में 14 सीट पर बीजेपी आगे

08:41AM जम्मू कश्मीरः बीरवाह से उमर अब्दुल्ला और हंदवाड़ा से सज्जाद लोन आगे
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीरवाह से उमर अब्दुल्ला और हंदवाड़ा से सज्जाद लोन आगे

08:39AM विधानसभा चुनावः झारखंड में 11 सीटों पर बीजेपी को बढ़त

08:38AM विधानसभा चुनावः जम्मू कश्मीर की 17 सीटों पर पीडीपी को बढ़त

08:35AM विधानसभा चुनावः जम्मू कश्मीर की 10 सीटों पर बीजेपी आगे

08:33AM विधानसभा चुनावः जम्मू कश्मीर की 13 सीटों पर पीडीपी आगे
विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है, शुरुआती रुझानों में जम्मू कश्मीर की 13 सीटों पर पीडीपी आगे

08:30AM जम्मू कश्मीरः रेयासी और रामनगर की सीट पर बीजेपी आगे
जम्मू कश्मीरः रेयासी और रामनगर की सीट पर बीजेपी आगे, चंबा से कांग्रेस आगे

08:27AM विधानसभा चुनावः जम्मू कश्मीर में 10 सीट पर पीडीपी आगे

08:23AM विधानसभा चुनावः जम्मू कश्मीर में 5 सीट पर बीजेपी आगे

08:21AM जम्मू कश्मीर में 3 सीटों पर बीजेपी आगे

08:20AM झारखंड में 3 सीटों पर बीजेपी आगे

08:18AM जम्मू कश्मीर में 2 सीटों पर पीडीपी को भी बढ़त

08:15AM जम्मू कश्मीर में 2 सीटों पर बीजेपी आगे
जम्मू कश्मीर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है, 2 सीटों पर बीजेपी आगे

08:13AM जम्मू कश्मीर का पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में
जम्मू कश्मीर का पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में

08:13AM झारखंड में पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में

08:10AM पीडीपी पूर्ण बहुमत वाली शानदार जीत को लेकर आश्वस्त हैः सीमर कौल
पीडीपी पूर्ण बहुमत वाली शानदार जीत को लेकर आश्वस्त हैः सीमर कौल

 

08:06AM झारखंड और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव का पहला रुझान थोड़ी देर में

08:02AM झारखंड और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव, थोड़ी देर में शुरू होगी गिनती

08:01AM मोदी लहर फिर काम करेगी और दोनों राज्यों में बीजेपी को बहुमत मिलेगाः सीपी ठाकुर

 

07:58AM रांचीः मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

 

07:55AM स्वच्छ भारत से गायक कैलाश खेर के जुड़ने पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई
स्वच्छ भारत से गायक कैलाश खेर के जुड़ने पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई

7:25AM J&K और झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से होगी शुरू
आज आएगा मोदी के सबसे बड़े इम्तिहान का नतीजा, अब से थोड़ी देर में शुरू होगी जम्मू कश्मीर और झारखंड विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती.

7:10AM पीएम मोदी ने चौधरी चरण सिंह को दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने चौधरी चरण सिंह को दी श्रद्धांजलि.

 

7:00AM आज संसद में पेश हो सकता है बीमा, कोयला और भूमि अधिग्रहण बिल
पीएम नरेंद्र मोदी की चुप्पी और विपक्ष के हंगामे के बीच संसद के शीत सत्र का आज आखिरी दिन. बीमा, कोयला और भूमि अधिग्रहण बिलों पर सरकार के अध्यादेश लाने के आसार.

6:32 AM जैकेट न दिलाने पर 10 साल के बच्चे ने लगाई फांसी
जैकेट नहीं खरीदकर दिया इस वजह से घुस्सा होकर पुणे में दस साल के बच्चे के फांसी लगाकर खुदकुशी करने का चौकाने वाला मामला सामने आया है. पुणे में रविवार की रात बेहत गंभीर और सारे समाज को चिंतित करने वाला मामला उजागर हुआ है. पुणे के धनकवडी इलाके में  मध्यम वर्गीय परिवार में ये मामला हुआ है जहां एक दस साल के मासूम बच्चे ने घर के कमरे में खुदको बंद करके खुदकुशी की है.

6:00 AM यूपी में सभी स्कूल 28 दिसंबर तक बंद रहेंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए राज्य के इंटरमीडिएट (कक्षा 12) तक के सभी स्कूल व कालेज को 28 दिसंबर तक बंद करने का निर्देश दिया है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूल भी बंद.

5:18 AM आईब्रूफेन-400 वापस मंगाए रमन सरकार: कोर्ट
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर हाईकोर्ट ने सोमवार को अपने एक आदेश में राज्य सरकार से आईब्रूफेन-400 टेबलेट वापस मंगाए जाने के आदेश दिए हैं. हाईकोर्ट बिलासपुर ने नसबंदी कांड पर दायर हस्तक्षेप याचिका की सुनवाई करते हुए यह आदेश जारी किया है.

4:25 AM नेशनल कांफ्रेंस वाजपेयी को भारतरत्न दिए जाने का प्रस्ताव नहीं लाई: राजीव शुक्ला
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि उमर के पिता फारुख अब्दुल्ला यूपीए सरकार में थे और उन्होंने दावा किया कि नेशनल कांफ्रेंस वाजपेयी को भारतरत्न दिए जाने का कभी कोई प्रस्ताव नहीं लाई. शुक्ला ने कहा कि इस समय इस मुद्दे को उठाने का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा, क्या वह बीजेपी के साथ जा रहे हैं, मुझे नहीं पता, वे जो चाहें, वह करें. उमर ने कहा, न तो मैं ना ही मेरे पिता इस पर चुप थे. हमने लगातार कहा है कि वाजपेयी को भारतरत्न देना संप्रग की ओर से अच्छी पहल होती. मेरे मन में वाजपेयी के लिए गहरा सम्मान है.

3:30 AM लोकायुक्त ने अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
मध्य प्रदेश के सतना में लोकायुक्त पुलिस ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के परियोजना प्रबंधक उपेन्द्र मिश्र को 50000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. यह कार्रवाई फरियादी ठेकेदार देवेन्द्र सिंह की शिकायत पर हुई है. लोकायुक्त इंस्पेक्टर विद्या वारिधि तिवारी ने बताया कि फरियादी ने रिश्वत की राशि आरोपी के ऑफिस में दी थी. आरोपी रिश्वत की राशि अपनी बोलेरो गाड़ी में रख कर जैसे ही बाहर निकले थे की दूसरी गाड़ी में लोकायुक्त पुलिस ने पीछा किया. कुछ दूर जाकर पुलिस ने गाड़ी रुकवाई और तलाशी ली. गाड़ी से 50 हजार रुपये बरामद हुए. बाद में परियोजना अधिकारी के हाथ धुलवाए गए तो उनके हाथ लाल हो गए. दी गई राशि में 5-5 सौ रूपये के 100 नोट थे. नोटों की गड्डी में लोकायुक्त पुलिस ने पहले ही केमिकल लगा दिया था.

2:40 AM गीतकार संतोषानंद के पुत्र-पुत्रवधू की मौत की जांच अब सीबीसीआइडी के जिम्मे
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रख्यात कवि एवं फिल्म गीतकार संतोषानंद के पुत्र एवं पुत्रवधू द्वारा मथुरा के निकट आत्महत्या किए जाने के मामले में उनके सुसाइड नोट में उठाए गए सवालों की वजह से जांच का जिम्मा सीबीसीआइडी को सौंप दिया है.

2:10 AM पुणे में गोली लगने से महिला की मौत
पुणे में गोली लगने से महिला की मौत. पुलिस जांच में जुटी.

1:26AM संयुक्त राष्ट्र समिति ने सईद के नाम से साहिब हटाया, गलती पर खेद जताया
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक समिति ने मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य सरगना और जमात उल दावा प्रमुख हाफिज सईद के नाम से साहिब शब्द को हटाते हुए  एक संशोधित पत्र जारी किया. समिति ने कहा है कि भारत द्वारा इस सम्मान पर आपत्ति जताए जाने के बाद गलती पर खेद व्यक्त किया जाता है. अल कायदा प्रतिबंध समिति ने एक और पत्र जारी किया जिसमें 17 दिसंबर के पत्र में हुई गलती पर खेद जताया गया है.

12:30AM शोरगुल की भेंट चढ़ा शीतकालीन सत्र, आज आखिरी दिन
धर्मपरिवर्तन मसले पर शोरगुल की भेंट चढा शीतकालीन सत्र. मोदी के बयान पर अडे विपक्ष को वेकैया का जवाब- सरकार का मसले से लेना-देना नहीं है. आज शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन.

12:00AM JK और झारखंड विधानसभा की मतगणना आज
साल 2014 के आखिरी इम्ति‍हान में मोदी के जादू का रिजल्ट आज, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बोले- कोई पार्टी अकेले दम पर नहीं बना सकेगी सरकार.

Advertisement
Advertisement